ETV Bharat / state

विदिशाः उदयगिरी घूमने आए पर्यटकों को देना होगा शुल्क - entry fee in udaygiri

ऐतिहासिक उदयगिरी की गुफाओं को देखने के लिए अब भुगतान करना होगा. उदयगिरी की गुफाओं में जाने वाले पर्यटक गुफाओं की सुंदरता का आनंद अब निशुल्क नहीं उठा पाएगे.

उदयगिरी
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 2:18 PM IST

विदीशा। मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक पुरासंपदाओं में से एक उदयगिरी की गुफाओं को देखने के लिए अब पर्यटकों से पुरातत्व विभाग पैसे वसूलेगा. राजस्थान से मध्य प्रदेश में पुरासंपदाओं का अवलोकन करने आई महिला पर्यटक को विदिशा की उदयगिरी की गुफाएं तो अच्छी लगीं पर पुरातत्व की सुविधाओं पर पर्यटकों ने कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहले उदयगिरी पर टिकट नहीं लगता था. महिला ने कहा कि कुछ गेट के ताले अभी तक नहीं खुले ना ही गुफाओं पर गाइड और न ही गार्ड की तैनाती है.

उदयगिरी में लगेगी एंट्री फीस

विदीशा। मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक पुरासंपदाओं में से एक उदयगिरी की गुफाओं को देखने के लिए अब पर्यटकों से पुरातत्व विभाग पैसे वसूलेगा. राजस्थान से मध्य प्रदेश में पुरासंपदाओं का अवलोकन करने आई महिला पर्यटक को विदिशा की उदयगिरी की गुफाएं तो अच्छी लगीं पर पुरातत्व की सुविधाओं पर पर्यटकों ने कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहले उदयगिरी पर टिकट नहीं लगता था. महिला ने कहा कि कुछ गेट के ताले अभी तक नहीं खुले ना ही गुफाओं पर गाइड और न ही गार्ड की तैनाती है.

उदयगिरी में लगेगी एंट्री फीस
Intro:एक्सलूसिव स्टोरी ,

मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक पुरासम्पदाओं में से एक पुरासम्पदा उदयगिरि जहां 2500 साल पुराने शैलचित्र उदयगिरि की गुफाएं है अब पर्यटकों को पुरातत्व विभाग ने पर्यटकों को झटका दे दिया है अब उदयगिरि पर देशी हों या विदेशी पर्यटक निशुल्क उदयगिरि की गुफाएं नही देख पाएंगे ।
टिकट के सांथ सुविधाओं न मिलने पर पर्यटकों ने ईटीवी भारत पर अपना गुस्सा जाहिर किया ।


Body:राजस्थान से मध्य प्रदेश पुरासम्पदाओं का अबलोकन करने आये महिला पर्यटक को विदिशा उदयगिरि गुफाएं तो अच्छी लगी पर पुरातत्व की सुविधाओं पर पर्यटकों ने कई सवाल खड़े करते हुए कहा पहले उदयगिरि पर टिकट नही लगा करता था अब टिकट ले रहे है पर सुबिधायें मुहैया नही करा पा रहे हैं घूमने के लिए हम लोग इतने दूर से आये है कुछ गेट के तो यहां ताले अभी तक नही खुले ना गुफाओं पर गाइड तैनात है न गार्ड


Conclusion:राजस्थान के पन्नलाल कुशवाह ने टिकट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा हिदुस्तानि से 25 विदेशी सैलानियों के टिकट 300 रुपये कर दिया गया है इससे शैलानियों में कमी भी आई है पहले उदयगिरि में टिकट नही लगता था अब टिकट लगने लगा टिकट के हिसाब से पुरातत्व विभाग सुबिधायें उपलब्ध नही करा पा रहा यहां पीने के पानी का इन्तेजाम तक नही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.