विदिशा। सिरोंज के पथरिया पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है. थाना प्रभारी रितुराज सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सहित उसके साथियों ने मिलकर हत्या की थी. 26 सितंबर को ग्राम महादेव खेड़ी में रात्रि करीब 10 बजे 30 वर्षीय प्रघुम अहिरवार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया.
पुलिस को हुआ पत्नी पर शक : मृतक की पत्नी का व्यवहार संदेहास्पद होने पर पुलिस को शक हुआ. पत्नी की भूमिका संदिग्ध पाये जाने पर विभिन्न मोबाइल नंबरों का तकनीकी एनालिसिस किया गया. संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की गई. संदेही शैलू उर्फ शैलेन्द्र अहिरवार ग्राम सिरावदा से घटना के संबंध में पूछताछ की गई. उसके साथी राजेश खरे व राजकुमार राठौर मृतक की जमीन हड़पना चाहता थे.
![पत्नी ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-vds-30-murder-mp10069_30092022110505_3009f_1664516105_290.jpg)
गला दबाकर मारने की बात स्वीकारी : एक अन्य आरोपी एवं मृतक की पत्नि प्रीति बाई के साथ साजिश के तहत प्रघुम अहिरवार का गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है. वहीं उक्त घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं. आरोपी शैलू उर्फ शैलेन्द्र अहिरवार, राजेश खरे, राजकुमार राठौर, प्रीति अहिरवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया. Wife killed husband, Murder with lover, 4 accused arrest, Plot to grab land