ETV Bharat / state

MP Vidisha News मरणोपरांत एम्स भोपाल में किया देहदान, काफी साल पहले लिया था संकल्प - काफी साल पहले लिया था संकल्प

विदिशा के हरिप्रसाद पंथी भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित महोली मार्केट में रहते थे. मंगलवार तड़के उनका निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने मृत्यु से पहले देहदान का संकल्प लिया था. इसे पूरा करने उनकी पत्नी कमला पंथी सहित पुत्र दीपक पंथी, जगदीश पंथी, योगेश पंथी, नीलेश पंथी ने भोपाल के एम्स में अपने पिता के पार्थिव शरीर का दान कर दिया. Posthumously donated body, Donated body in AIIMS, Resolution many years ago

Donated body in AIIMS
मरणोपरांत एम्स भोपाल में किया देहदान
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:02 PM IST

भोपाल। विदिशा पुरनपुरा के रहने वाले हरिप्रसाद पंथी का एम्स में देहदान किया गया. उन्होंने संत रामपाल महाराज से प्रेरणा लेकर विदिशा में विकास पचौरी के देहदान अभियान से जुड़कर देहदान का संकल्प लिया था. उनकी मृत्यु पर देहदान भोपाल के एम्स में किया गया. इस मौके पर उनके परिवार के सभी लोग मौजूद थे. हरिप्रसाद पंथी की देहदान के समय एम्स के एनाटॉमी डिपार्टमेंट में डॉ. कुसुम गांधी, डॉ. सुनीता आठवले, समाजसेवी विकास पचौरी सहित संत रामपाल महाराज की संगत के सैकड़ों अनुयायी मौजूद थे.

भोपाल। विदिशा पुरनपुरा के रहने वाले हरिप्रसाद पंथी का एम्स में देहदान किया गया. उन्होंने संत रामपाल महाराज से प्रेरणा लेकर विदिशा में विकास पचौरी के देहदान अभियान से जुड़कर देहदान का संकल्प लिया था. उनकी मृत्यु पर देहदान भोपाल के एम्स में किया गया. इस मौके पर उनके परिवार के सभी लोग मौजूद थे. हरिप्रसाद पंथी की देहदान के समय एम्स के एनाटॉमी डिपार्टमेंट में डॉ. कुसुम गांधी, डॉ. सुनीता आठवले, समाजसेवी विकास पचौरी सहित संत रामपाल महाराज की संगत के सैकड़ों अनुयायी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.