सिरोंज (विदिशा) जिले में दलित नाबालिग लड़की को अपहरण कर गैंगरेप और उसे बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के ग्राम मूडरा बगाल के हरिओम एवं चंदू ने सुबह जब लड़की फ्रेश होने गई थी, तब उसका अपरहण किया. उसे 10 दिन तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान रेप किया. इसके बाद उसे 1 लाख रुपए में ग्राम फजलपुर के छोटू कुशवाहा को बेच दिया.
पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए : छोटू कुशवाहा, नारायण कुशवाहा, सरपंच लखपत सिंह दांगी, सरपंच रवि श्रीवास्तव एवं अन्य लोगों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया. पीड़ित नाबालिग का कहना है कि उक्त लोग भाजपा से जुड़े हैं. इसलिए पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़िता का कहना है कि यदि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी. उसकी जिंदगी इन लोगों ने खराब कर दी है.
Indore Crime News अपनी ही 9 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, आरोपी को तलाश रही पुलिस
पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया : इस मामले में पीड़िता के पिता द्वारा थाना सिरोंज में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. जिस पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है. एक माह के बाद पीड़िता उसके माता-पिता को मिली है. जिसके न्यायालय में व पुलिस में बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं, थाना प्रभारी बृजेश भार्गव ने कहा कि अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में जांच चल रही है. नाबालिग लड़की ने चार-पांच लोगों के नाम बताए हैं. पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.