विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में नगरपालिका परिषद की मतगणना SATI कॉलेज (Samrat Ashok Technological Institute) में संपन्न हुई. परिणामों में भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है. यहां भाजपा के 27, कांग्रेस के 6 और निर्दलीय 6 जीते हैं. 6 निर्दलियों में 4 भाजपा के और 2 कांग्रेस के बागी हैं. आज सुबह से प्रारंभ हुई मतगणना में भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज धराशाही हो गए. नगर पालिका के 39 वार्डो में पार्षद के लिए 143 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
Vidisha Municipal Council Election: विदिशा में 27 सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम, कांग्रेस-निर्दलीय के खाते में 6-6 सीटें - एमपी हिंदी न्यूज
विदिशा में नगरपालिका परिषद के परिणामों में भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है. यहां भाजपा के 27, कांग्रेस के 6 और निर्दलीय 6 जीते हैं. (BJP wins 27 seats in Vidisha)
विदिशा में 27 सीटों पर भाजपा का कब्जा
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में नगरपालिका परिषद की मतगणना SATI कॉलेज (Samrat Ashok Technological Institute) में संपन्न हुई. परिणामों में भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है. यहां भाजपा के 27, कांग्रेस के 6 और निर्दलीय 6 जीते हैं. 6 निर्दलियों में 4 भाजपा के और 2 कांग्रेस के बागी हैं. आज सुबह से प्रारंभ हुई मतगणना में भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज धराशाही हो गए. नगर पालिका के 39 वार्डो में पार्षद के लिए 143 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.