विदिशा। शत प्रतिशत मतदान कराने की मंशा से विदिशा जिले प्रशासन ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विकलांग मतदान केंद्र बना है. जिसमें विकलांग कर्मचारी तैनात किए गए है. इस केंद्र पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था भी की गई है.
विकलांग मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे बीएलओ पवन शर्मा का कहना है कि दिव्यांगों में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करने पड़े इसके लिए प्रशासन यह मॉडल मतदान केंद्र बनाया है. जिसमें उनके लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. इस मॉडल मतदान केंद्र का नाम दिया गया है. केंद्र के बाहर बलून से सजाया गया है. साथ ही बाहर महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है ताकि आने जाने वाले दिव्यांगों को कोई परेशानी न हो.