विदिशा। जिले में किसानों की फसल खरीदी को लेकर कुरवाई के विधायक हरि सिंह सप्रे ने स्थानीय प्रशासन अधिकारी कर्मचारियों के साथ एक बैठक की. बैठक सिरोंज तहसील रोड पर स्थित विश्राम गृह में हुई. जहां अधिकारियों को गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए विशेष व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए. वहीं केंद्र पर आने वाली किसानों की उपज को बारिश से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है.
दरअसल, लॉकडाउन के बीच किसानों की फसल की खरीदी हो रही है. जिसमें किसानों को नियत संख्या में बुलाया जाता है. इस दौरान संक्रमण का कोई खतरा न हो इस लिए किसानों को संक्रमण से बचाने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं किसानों की उपज बाहर ही पड़ी रहती है. जिससे वह बारिश आदि से बर्बाद हो जाती है. इससे बचने के लिए प्रशासन को त्रिपाल आदि की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. इस दौरान एसडीएम अनिल सोनी तहसीलदार अलका सिंह मंडी सचिव सतीश सिंह चौहान अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.