ETV Bharat / state

नीम के पेड़ से निकल रहा द्रव्य, दूध समझकर पी रहे लोग - Vidisha

नीम के पेड़ से निकल रहा द्रव्य अचरज का विषय बन रहा है. अंधविश्वास के चलते लोग पेड़ से निकलने वाले पदार्थ को दूध समझकर पी रहे हैं.

नीम के पेड़ से निकल रहा दूध
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 2:29 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 7:32 AM IST

विदिशा। गंजबासौदा के पास सिरावदा गांव में कथित तौर पर एक नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है. पेड़ से अचानक इस दूध के निकलने की घटना को ग्रामीणों ने चमत्कार मानकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया. यही नहीं ग्रामीण इस पेड़ से निकलने वाले द्रव्य को दूध समझकर पी भी रहे हैं.

नीम के पेड़ से निकल रहा दूध!

यह मामला सामने तब आया, जब एक ग्रामीण ने गांव के बीचोंबीच लगभग सौ साल पुराने नीम के पेड़ से सफेद रंग का द्रव्य निकलते देखा और उसके बाद उसने यह घटना गांव के दूसरे लोगों को बताई. खबर देखते ही देखते गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भी आग की तरह फैलने लगी. इसके बाद क्या था ग्रामीणों ने इसे देवीय चमत्कार समझकर पेड़ के नीचे पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया, साथ ही गांव के लोग इस पदार्थ को दूध समझ कर इसका सेवन भी कर रहे हैं.

इसे पीने वाले लोग बता रहे हैं कि इस पदार्थ का स्वाद दूध के समान ही लग रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन अभी भी इस मामले से अनभिज्ञ है.

विदिशा। गंजबासौदा के पास सिरावदा गांव में कथित तौर पर एक नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है. पेड़ से अचानक इस दूध के निकलने की घटना को ग्रामीणों ने चमत्कार मानकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया. यही नहीं ग्रामीण इस पेड़ से निकलने वाले द्रव्य को दूध समझकर पी भी रहे हैं.

नीम के पेड़ से निकल रहा दूध!

यह मामला सामने तब आया, जब एक ग्रामीण ने गांव के बीचोंबीच लगभग सौ साल पुराने नीम के पेड़ से सफेद रंग का द्रव्य निकलते देखा और उसके बाद उसने यह घटना गांव के दूसरे लोगों को बताई. खबर देखते ही देखते गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भी आग की तरह फैलने लगी. इसके बाद क्या था ग्रामीणों ने इसे देवीय चमत्कार समझकर पेड़ के नीचे पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया, साथ ही गांव के लोग इस पदार्थ को दूध समझ कर इसका सेवन भी कर रहे हैं.

इसे पीने वाले लोग बता रहे हैं कि इस पदार्थ का स्वाद दूध के समान ही लग रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन अभी भी इस मामले से अनभिज्ञ है.

Intro:एंकर - नीम के पेड़ से निकल रहा द्रव्य पदार्थ बन रहा अचरज का विषय । ग्रामीण पेड़ से निकलने वाले पदार्थ को मान रहे दैवीय आशीर्वाद पेड़ के नीचे लोगों ने किया पूजा पाठ शुरू । पेड़ से निकलने पदार्थ को दूध समझ कर पी रहे है लोग । पेड़ को देखने गाँव मैं लग रही है लोगों की भीड़ ।
Body:
वाइस ओवर - गंजबासौदा के पास सिरावदा गांव मैं कथित तौर पर एक नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है , ऐसे पेड़ मैं से अचानक इस दूध के निकलने की घटना को ग्रामीणों ने चमत्कार मानकर पूजा पाठ शुरू कर दिया । यहीं नही ग्रामीणों ने इस पेड़ से निकलने वाले द्रव्य पदार्थ को दूध समझ कर पी भी रहे हैं ।
यह मामला सामने तब आया जब एक ग्रामीण ने गांव के बीचों बीच लगभग सौ साल पुराने नीम के पेड़ से सफेद रंग का द्रव्य पदार्थ निकलते देखा और उसके बाद उसने यह घटना गांव के अन्य लोगों को बताई यह खबर देखते ही देखते गाँव सहित आस पास के क्षेत्रों मैं भी आग की तरह फैलने लगी । इसके बाद क्या था ग्रामीणों ने इसे देवीय चमत्कार समझ कर पेड़ के नीचे पूजा पाठ भी शुरू कर दिया । साथ ही गाँव के लोग इस पदार्थ को दूध समझ कर इसका सेवन भी कर रहे हैं इस पदार्थ को पीने वाले लोग बता रहे हैं कि इस पदार्थ का स्वाद दूध के समान ही लग रहा है । अब इसे अंधविश्वास ही कहा जाए क्योंकि ऐसे किसी भी पदार्थ का सेवन नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है । वहीं स्थनीय प्रशासन अभी भी इस मामले से अनभिज्ञ है ।

वाइट - रघुवीर सिंह ( ग्रामीण )
वाइट - राम स्वरूप ( ग्रामीण )Conclusion:
Last Updated : Sep 18, 2019, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.