ETV Bharat / state

CAA के विरोध में विशाल रैली का आयोजन, हजारों लोग हुए लोग - Mass rally held

विदिशा में CAA के विरोध में समता सैनिक दल दल ने विशाल मौन रैली का आयोजन किया, जिसमें हज़ारों लोग शामिल हुए.

Mass rally held to protest against CAA
CAA के विरोध में किया विशाल रैली
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 3:21 PM IST

विदिशा। केंद्र सरकार के द्वारा CAA लाया गया है जिसके विरोध में जिले के सिरोंज में समता सैनिक दल ने विशाल मौन रैली का आयोजन किया, जिसमें हज़ारों दलित, मुस्लिम शामिल हुए.

CAA के विरोध में विशाल रैली का आयोजन

ये विशाल मौन रैली जिले के सिरोंज में छत्रीनाका चौराहे से लिंक रोड, गल्ला मण्डी, हाफिज़ याकूब बस स्टेंड से होते हुए अंबेडकर चौक पर एकत्रित होकर एनआरसी,सीएए और एनआरपी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी संजय जैन को ज्ञापन सौंपा और साथ ही इस कानून को वापस लेने की मांग की.

वहीं मिली जानकारी के अनुसार रैली में लगभग 20 हजार लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाऐं रैली में शामिल हुई.

विदिशा। केंद्र सरकार के द्वारा CAA लाया गया है जिसके विरोध में जिले के सिरोंज में समता सैनिक दल ने विशाल मौन रैली का आयोजन किया, जिसमें हज़ारों दलित, मुस्लिम शामिल हुए.

CAA के विरोध में विशाल रैली का आयोजन

ये विशाल मौन रैली जिले के सिरोंज में छत्रीनाका चौराहे से लिंक रोड, गल्ला मण्डी, हाफिज़ याकूब बस स्टेंड से होते हुए अंबेडकर चौक पर एकत्रित होकर एनआरसी,सीएए और एनआरपी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी संजय जैन को ज्ञापन सौंपा और साथ ही इस कानून को वापस लेने की मांग की.

वहीं मिली जानकारी के अनुसार रैली में लगभग 20 हजार लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाऐं रैली में शामिल हुई.

Intro:केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल लाया गया है उसके विरोध में समता सैनिक दल द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों दलित एवं,मुस्लिम , शामिल हुएBody:एमपी जिला विदिशा विधानसभा सिरोंज





स्लंग - केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल लाया गया है उसके विरोध में समता सैनिक दल द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों दलित एवं,मुस्लिम , शामिल हुए
एंकर सिरोंज महिलाएं नौजवान और बच्चों ने समता दल के नेतृत्व में मौन रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया ।
विदिशा जिले की तहसील सिरोंज में समता सैनिक दल मध्य प्रदेश विदिशा जिले के नेतृत्व में छत्रीनाका चोराहे से लिंक रोड गल्ला मंण्डी हाफिज़ याकूब बस स्टेंड से होते हुए मौन रैली के रूप में लोगों ने एनआरसी सीएए ओर एनआरपी के विरोध में अंबेडकर चौक पर एकत्रित होकर राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी संजय जैन को ज्ञापन सौंपकर इस कानून को वापस लेने की मांग की । मिली जानकारी के अनुसार रैली में लगभग 20 हज़ार लोगों के शामिल होना बताया जा रहा है पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाऐ रैली में शामिल हुई जिसने सबको हैरत में डाल दिया

बाइट प्रेमचंद सिंह दलित
बाइट मौलाना राशिद खानConclusion:ली का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों दलित एवं,मुस्लिम , शामिल हुए
एंकर सिरोंज महिलाएं नौजवान और बच्चों ने समता दल के नेतृत्व में मौन रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया ।
विदिशा जिले की तहसील सिरोंज में समता सैनिक दल मध्य प्रदेश विदिशा जिले के नेतृत्व में छत्रीनाका चोराहे से लिंक रोड गल्ला मंण्डी हाफिज़ याकूब बस स्टेंड से होते हुए मौन रैली के रूप में लोगों ने एनआरसी सीएए ओर एनआरपी के विरोध में अंबेडकर चौक पर एकत्रित होकर राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी संजय जैन को ज्ञापन सौंपकर इस कानून को वापस लेने की मांग की । मिली जानकारी के अनुसार रैली में लगभग 20 हज़ार लोगों के शामिल होना बताया
Last Updated : Feb 1, 2020, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.