विदिशा। प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए आला अधिकारी प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में दो सदस्यीय दल विदिशा जिले के सिरोंज शासकीय राजीव गांधी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचा. निरीक्षण के दौरान एक महिला डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रही. वहीं अस्पताल में कई खामियां पाई गई हैं.
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि वार्ड के पलंग पर चादर नहीं थी, वहीं पूरे अस्पताल में मरीजों के पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं थी. निरीक्षण दल ने मौजूद डॉक्टर एचआर अग्रवाल पर अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई है. वहीं अस्पताल में अव्यवस्थाओं के साथ ही एक महिला डॉक्टर भी ड्यूटी से नदारद पाई गई है.
निरीक्षण दल ने बताया कि अस्पताल में कई मामले देखने को मिले हैं. उन्होंने लगभग तीन घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय स्टाफ का निरीक्षण कर डॉक्टरों पर जांच मामले में फाइलों को भी तलब किया गया, जिसमें जांच रिपोर्ट के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.