ETV Bharat / state

विदिशा: नए एक्ट के खिलाफ हम्माल एकजुट, मंडी गेट पर किया प्रदर्शन - Labor hammal union vidisha

विदिशा में श्रमिक हम्माल यूनियन ने सभी हम्मालों के साथ मंडी परिसर के गेट पर खड़े होकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम नए एक्ट में बदलाव की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा. मजदूरों ने मंडी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने वाले नियम पर फिर से विचार करने की बात कही है.

vidisha
vidisha
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:16 PM IST

विदिशा। कृषि उपज मंडी में हम्माली करने वाले मजदूरों ने मंडी में काम बंद कर शासन के नए एक्ट का विरोध किया. मजदूरों का आरोप है, पहले कोरोना महामारी के चलते मंडी में महीनों तक काम नहीं हो सका. जैसे ही काम शुरू हुआ तो शासन की तरफ से नए निर्देश जारी कर दिए गए कि मंडी परिसर में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाए जाएंगे. मजदूरों का कहना है, मंडी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगने से मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट आ जाएआ, मजदूरों के परिवार के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.

ज्ञापन में बताया गया, विदिशा कृषि उपज मंडी में लगभग एक हजार हम्माल काम करते हैं. तुलावट के काम पर लगभग दस हजार लोगों का भरण पोषण टिका हुआ है, जो कि मजदूरों के परिवार में आते हैं. मंडी में सालों से हम्माली कर रहे लोगों की एक मात्र जीविका मंडी में काम करना है लेकिन शासन के निर्देश के बाद अब मजदूरों को उनका रोजगार खतरे में नजर आ रहा है.

श्रमिक हम्माल यूनियन ने सभी मजदूरों के साथ मंडी परिसर के गेट पर खड़े होकर अपनी एकता दिखाने की कोशिश की. साथ ही तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नए एक्ट में बदलाव की मांग की. मजदूर चाहते हैं, जो नया एक्ट आया है, सरकार को उस पर एक बार फिर विचार करना चाहिए. मजदूरों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा, मंडी में जो यथावत स्तिथि है, वैसे ही चलती रहे जिससे मजदूरों को तुलाई, हम्माली से रोजगार मिलता रहेगा. मजदूरों ने सरकार को चेताते हुए यह भी कहा, अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो मंडी परिसर में किसी तरह का कोई भी काम नहीं होगा और इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे.

तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने मजदूरों की मांग शासन तक पहुंचाने की बात कही है. तहसीलदार ने कहा मजदूर इलेक्ट्रॉनिक कांटे का विरोध कर रहे हैं, हम इनकी मांगे आगे तक पहुंचा देंगे.

विदिशा। कृषि उपज मंडी में हम्माली करने वाले मजदूरों ने मंडी में काम बंद कर शासन के नए एक्ट का विरोध किया. मजदूरों का आरोप है, पहले कोरोना महामारी के चलते मंडी में महीनों तक काम नहीं हो सका. जैसे ही काम शुरू हुआ तो शासन की तरफ से नए निर्देश जारी कर दिए गए कि मंडी परिसर में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाए जाएंगे. मजदूरों का कहना है, मंडी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगने से मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट आ जाएआ, मजदूरों के परिवार के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.

ज्ञापन में बताया गया, विदिशा कृषि उपज मंडी में लगभग एक हजार हम्माल काम करते हैं. तुलावट के काम पर लगभग दस हजार लोगों का भरण पोषण टिका हुआ है, जो कि मजदूरों के परिवार में आते हैं. मंडी में सालों से हम्माली कर रहे लोगों की एक मात्र जीविका मंडी में काम करना है लेकिन शासन के निर्देश के बाद अब मजदूरों को उनका रोजगार खतरे में नजर आ रहा है.

श्रमिक हम्माल यूनियन ने सभी मजदूरों के साथ मंडी परिसर के गेट पर खड़े होकर अपनी एकता दिखाने की कोशिश की. साथ ही तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नए एक्ट में बदलाव की मांग की. मजदूर चाहते हैं, जो नया एक्ट आया है, सरकार को उस पर एक बार फिर विचार करना चाहिए. मजदूरों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा, मंडी में जो यथावत स्तिथि है, वैसे ही चलती रहे जिससे मजदूरों को तुलाई, हम्माली से रोजगार मिलता रहेगा. मजदूरों ने सरकार को चेताते हुए यह भी कहा, अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो मंडी परिसर में किसी तरह का कोई भी काम नहीं होगा और इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे.

तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने मजदूरों की मांग शासन तक पहुंचाने की बात कही है. तहसीलदार ने कहा मजदूर इलेक्ट्रॉनिक कांटे का विरोध कर रहे हैं, हम इनकी मांगे आगे तक पहुंचा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.