ETV Bharat / state

फरियादी ने नायाब तहसीलदार पर लगाया जान से मारने का आरोप, मुख्यमंत्री तक कर चुका है शिकायत - विदिशा

विदिशा के सिरौंज में एक फरियादी ऊधम सिंह ने नायाब तहसीलदार पर अभ्रद व्यवहार और जान से मारने का आरोप लगाया है.

फरियादी ने नायाब तहसीलदार पर लगाया जान से मारने का आरोप
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:52 PM IST

विदिशा। एक ओर जहां केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें गरीबों व असहाय लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने की कोशिश कर रही है. लेकिन जमीन हाकाकीत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. ऐसा ही मामला सिरोंज तहसील के घोसआ गांव से सामने आया है. जहां फरियादी ऊधम सिंह ने नायाब तहसीलदार पर अभ्रद व्यवहार और जान से मारने का आरोप लगाया है.


सिरोंज तहसील के ग्राम घोसआ ताल निवासी ऊधम सिंह का कहना है कि जब वह शिकायत लेकर नायाब तहसीलदार के पास जाता है, तो उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती है. साथ ही अधिकारी अभद्र व्यवहार भी करता है. फरियादी सिरोंज तहसीलदार से लेकर मुख्यमंत्री तक इस बात की लिखित शिकायत कर चुका है.

फरियादी ने नायाब तहसीलदार पर लगाया जान से मारने का आरोप


फरियादी ऊधम सिंह का कहना है की वो जब भी शिकायत लेकर तहसील जाता है. तो नायाब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला गाली-गलौच करता है. फिरयादी का कहना है कि उसकी फसल को नायाब तहसीलदार सिद्धांत सिंह सिघला, तहसीलदार और पटवारी ने खेत पर खड़े होकर दादागीरी से कटवा दी थी. फिरयादी ने सिंरौज थाने में शिकायत की है कि नायाब तहसीलदार ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.

विदिशा। एक ओर जहां केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें गरीबों व असहाय लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने की कोशिश कर रही है. लेकिन जमीन हाकाकीत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. ऐसा ही मामला सिरोंज तहसील के घोसआ गांव से सामने आया है. जहां फरियादी ऊधम सिंह ने नायाब तहसीलदार पर अभ्रद व्यवहार और जान से मारने का आरोप लगाया है.


सिरोंज तहसील के ग्राम घोसआ ताल निवासी ऊधम सिंह का कहना है कि जब वह शिकायत लेकर नायाब तहसीलदार के पास जाता है, तो उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती है. साथ ही अधिकारी अभद्र व्यवहार भी करता है. फरियादी सिरोंज तहसीलदार से लेकर मुख्यमंत्री तक इस बात की लिखित शिकायत कर चुका है.

फरियादी ने नायाब तहसीलदार पर लगाया जान से मारने का आरोप


फरियादी ऊधम सिंह का कहना है की वो जब भी शिकायत लेकर तहसील जाता है. तो नायाब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला गाली-गलौच करता है. फिरयादी का कहना है कि उसकी फसल को नायाब तहसीलदार सिद्धांत सिंह सिघला, तहसीलदार और पटवारी ने खेत पर खड़े होकर दादागीरी से कटवा दी थी. फिरयादी ने सिंरौज थाने में शिकायत की है कि नायाब तहसीलदार ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.

Intro:सिरोंज मे मदद माँगने पर अधिकारी करते है अभद्र व्यावहार ओर फरियादी ऊधम सिंह ने नायब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला पर लगाये
Body:mp Jila Vidisha Vidhan Sabha sironj

स्लग सिरोंज मे मदद माँगने पर अधिकारी करते है अभद्र व्यावहार ओर फरियादी ऊधम सिंह ने नायब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला पर लगाये

आरोप वही दूरी ओर रामकिशन /शोभाराम कुशवाह ने भी नायव तहसीलदार सिद्धार्थ सिंघला पर गाली गलौच ,अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगया ओर थाने में आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने को कहा

ऐकंर =एक ओर जहाँ केन्द्र सरकार ओर राज्य सरकारे गरीबों बो एवं आसहाय लोगों को मुख्य धारा मे जोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन जमीन हाकाकीत कुछ ओर ही वाया कर रही है ऐसा ही मामला सिरोंज तहसील के ग्राम घोसआ ताल निवासी ऊधम सिंह का है ऊधम सिंह की पीड़ा से अधिकारी के कानो पर जू तक नहीं रेगती ।जिसमें सिरोंज तहसीलदार से लेकर मुख्यमंत्री तक लिखत शिकायत कर चुके है
फरियादी ऊधम सिंह का कहना है की मे जब भी शिकायत लेकर तहसील जाता हू नायाब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला मेरे साथ गाली गलोच करते है ओर मेरे कहते है की जा तोझ से। जो बने बो कर लेना । जब की मे हाईकोट सि केस जीत कर आ चुका हू मेरी फसल भी नायाब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला ओर चौहान तहसीलदार ओर पटवारी ने खेत पर खड़े हो कर दादागीरी सि कटवा दी।

रामकिशन कुश्वाह पुत्र शोभाराम कुश्वाह ने सिरोंज थाने मे आवेदन देकर शिकायत की है की नायाब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है अगर मेरे साथ कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार सिद्धांत सिंह सिघला होगे

शिकायतकर्ता रामकिसन कुश्वाह ने आवेदन मे कहा की मे लो.नि.वि.मु.से.का स्थाई कर्मचारी हे मेरा काम सिर्फ विश्राम गृह की साफ सफाई करना है ना की आप को खाना खिलना । जब मैने माना किया तो मुझे गाली बाकने लागे ओर मुझे जान से मारने की धमकी दी ओर कहने लगे कि तेरी नौकरी से भी हाटा दुगा। ओर मेरी टोठी दूसरी जगह लगा दी जब की मे बीस साल से विश्रामगृह मे नियमत काम कर रहा था।
सिद्धांत सिंह सिघला द्वारा मेरे ऊपर दबाब बनाया जाता है कहते है की मेरे लिए शराब लेकर आओ ओर मेरे लिए मांस भी बनाओ ।ओर इनके स्टाफ लोगों के साथ आते है ओर अभद्र व्यवहार करते है

वाइट्:-उधम सिंह फरयादी

वाइट्:-राम किशन कुशवाह

वाइट् :-नायव तहसीलदार सिद्धार्थ सिंघला

सिरोंज t i ने बताया कि मामले की जांच चल रही है
बाईट वीर सिंहConclusion:एक ओर जहाँ केन्द्र सरकार ओर राज्य सरकारे गरीबों बो एवं आसहाय लोगों को मुख्य धारा मे जोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन जमीन हाकाकीत कुछ ओर ही वाया कर रही है ऐसा ही मामला सिरोंज तहसील के ग्राम घोसआ ताल निवासी ऊधम सिंह का है ऊधम सिंह की पीड़ा से अधिकारी के कानो पर जू तक नहीं रेगती ।जिसमें सिरोंज तहसीलदार से लेकर मुख्यमंत्री तक लिखत शिकायत कर चुके है
फरियादी ऊधम सिंह का कहना है की मे जब भी शिकायत लेकर तहसील जाता हू नायाब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला मेरे साथ गाली गलोच करते है ओर मेरे कहते है की जा तोझ से। जो बने बो कर लेना । जब की मे हाईकोट सि केस जीत कर आ चुका हू मेरी फसल भी नायाब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला ओर चौहान तहसीलदार ओर पटवारी ने खेत पर खड़े हो कर दादागीरी सि कटवा दी।

रामकिशन कुश्वाह पुत्र शोभाराम कुश्वाह ने सिरोंज थाने मे आवेदन देकर शिकायत की है की नायाब तहसीलदार सिद्धात सिंह सिघला ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है अगर मेरे साथ कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार सिद्धांत सिंह सिघला होगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.