ETV Bharat / state

गंजबासौदा हादसा: अब तक 4 शव निकाले, 15-20 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी, पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा - लाल पठार क्षेत्र

गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में कुआं धंसे से करीब 40 लोग उसमें गिर गए. हादसे में अब तक 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. जबकि 25 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. अभी भी कई लोग कुएं के अंदर दबे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीएम शिवराज घटना पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. सरकार ने पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है

More than 10 people fell in the well
कुएं में गिरे 10 से अधिक लोग
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 9:36 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 1:27 PM IST

विदिशा। जिले के गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में कुआं धंसने से हुए हादसे में अब तक 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. करीब 15-20 लोगों के अभी भी कुएं में फंसे होने की आशंका है. पीड़ितों के लिए सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

गंजबासौदा हादसा

हादसे में करीब 40 लोग एक कुएं में गिर गए हैं. जिनमें से 25 लोगों को बचा लिया गया है. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

हादसा उस वक्त हुआ जब एक बच्चा कुएं में जा गिरा. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बच्चे को निकालने की जुगत में लगे हुए थे. कुएं की मुंडेर पर कई लोग खड़े थे. जिस वजह से मुंडेर धंस गई और ये हादसा हो गया.

मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल कमिश्नर पहुंचे

मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल कमिश्नर पहुंचे

घटना के काफी समय बाद भी कुएं में धंसे करीब 15 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि 25 लोगों को जरूर बचा लिया गया है. दूसरी तरफ स्थिति पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश पर मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत भी मौके पर पहुंच गए हैं. देर रात पहुंचे मंत्री सारंग और कमिश्नर ने मॉनिटरिंग का जिम्मा संभाला हुआ है

  • पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है। मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है। लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं।

    बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलायेंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज खुद ले रहे हर अपडेट

घटना के बाद हर स्थिति पर सीएम शिवराज की नजर है. वह पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. ट्विटर के माध्यम से भी वह मौके की जानकारी दे रहे हैं. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.

More than 10 people fell in the well
कुएं के अंदर की तस्वीर

CM शिवराज के निर्देश पर बना कंट्रोल रूप

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फौरन कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए. ट्वीट कर सीएम ने कहा, 'पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है. लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं. बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएंगे'.

कुएं के धंसने से हुआ हादसा

कुएं की मुंडेर टूटने से हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल पठार में नल जल योजना का एक पुराना कुआं बना था. जिसको छत बनाकर ढंक रखा था. इसी में बने ढक्कन की जगह से बच्चे कुएं में कूदकर नहाते थे. गुरुवार को भी कुछ बच्चे उसमें नहा रहे थे, तभी एक बच्चा कुएं में डूब गया. बच्चे को बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में कूदे, वहीं कुछ लोग कुएं के ऊपर मुंडेर पर खड़े थे. इस दौरान अचानक वजन बढ़ने से कुआं धंस गया और करीब 40 लोग उसमें समा गए.

राहत कार्य जारी

ट्रेन से 60 लाख के बाल पार! पीड़ित ने इंदौर से कोलकाता भेजा था पार्सल, माल गायब होने पर रेलवे स्टेशन में ही आत्महत्या की दी चेतावनी

CM का दिल्ली जाना कैंसिल

सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार रात 9 बजे दिल्ली रवाना होने वाले थे. लेकिन उनके जाने से पहले ही गंजबासौदा में ये हादसा हो गया. जिसके बाद सीएम ने अपना दिल्ली जाना कैंसिल कर दिया.

उन्होंने रात को विदिशा में ही रुकने का फैसला लिया है. अब हो सकता है कि शुक्रवार को सीएम शिवराज दिल्ली रवाना हो. सीएम दिल्ली में ग्वालियर के लिए शुरू हो रही फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम होगा.

विदिशा। जिले के गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में कुआं धंसने से हुए हादसे में अब तक 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. करीब 15-20 लोगों के अभी भी कुएं में फंसे होने की आशंका है. पीड़ितों के लिए सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

गंजबासौदा हादसा

हादसे में करीब 40 लोग एक कुएं में गिर गए हैं. जिनमें से 25 लोगों को बचा लिया गया है. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

हादसा उस वक्त हुआ जब एक बच्चा कुएं में जा गिरा. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बच्चे को निकालने की जुगत में लगे हुए थे. कुएं की मुंडेर पर कई लोग खड़े थे. जिस वजह से मुंडेर धंस गई और ये हादसा हो गया.

मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल कमिश्नर पहुंचे

मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल कमिश्नर पहुंचे

घटना के काफी समय बाद भी कुएं में धंसे करीब 15 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि 25 लोगों को जरूर बचा लिया गया है. दूसरी तरफ स्थिति पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश पर मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत भी मौके पर पहुंच गए हैं. देर रात पहुंचे मंत्री सारंग और कमिश्नर ने मॉनिटरिंग का जिम्मा संभाला हुआ है

  • पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है। मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है। लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं।

    बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलायेंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज खुद ले रहे हर अपडेट

घटना के बाद हर स्थिति पर सीएम शिवराज की नजर है. वह पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. ट्विटर के माध्यम से भी वह मौके की जानकारी दे रहे हैं. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.

More than 10 people fell in the well
कुएं के अंदर की तस्वीर

CM शिवराज के निर्देश पर बना कंट्रोल रूप

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फौरन कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए. ट्वीट कर सीएम ने कहा, 'पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है. लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं. बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएंगे'.

कुएं के धंसने से हुआ हादसा

कुएं की मुंडेर टूटने से हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल पठार में नल जल योजना का एक पुराना कुआं बना था. जिसको छत बनाकर ढंक रखा था. इसी में बने ढक्कन की जगह से बच्चे कुएं में कूदकर नहाते थे. गुरुवार को भी कुछ बच्चे उसमें नहा रहे थे, तभी एक बच्चा कुएं में डूब गया. बच्चे को बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में कूदे, वहीं कुछ लोग कुएं के ऊपर मुंडेर पर खड़े थे. इस दौरान अचानक वजन बढ़ने से कुआं धंस गया और करीब 40 लोग उसमें समा गए.

राहत कार्य जारी

ट्रेन से 60 लाख के बाल पार! पीड़ित ने इंदौर से कोलकाता भेजा था पार्सल, माल गायब होने पर रेलवे स्टेशन में ही आत्महत्या की दी चेतावनी

CM का दिल्ली जाना कैंसिल

सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार रात 9 बजे दिल्ली रवाना होने वाले थे. लेकिन उनके जाने से पहले ही गंजबासौदा में ये हादसा हो गया. जिसके बाद सीएम ने अपना दिल्ली जाना कैंसिल कर दिया.

उन्होंने रात को विदिशा में ही रुकने का फैसला लिया है. अब हो सकता है कि शुक्रवार को सीएम शिवराज दिल्ली रवाना हो. सीएम दिल्ली में ग्वालियर के लिए शुरू हो रही फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम होगा.

Last Updated : Jul 16, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.