विदिशा। शहर में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई, स्कूल के स्टॉफ सहित बच्चों ने नीमताल चौराहे पर पहुंचकर महात्मा गांधी की मूर्ति को पुष्प माला पहनाई, शिक्षकों ने बच्चों को महात्मा गांधी के बारे में बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी एक महान व्यक्ति थे. गांधीजी ने देश की खातिर अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए. शिक्षकों ने कहा कि बापू के विचार आज भी प्रासंगिक हैं.
आज बापू की 72वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है, 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिरला भवन में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर बापू की हत्या कर दी थी, स्कूल संचालक इशिता राणा खंडेलवाल बतातीं हैं कि स्कूल में महात्मा गांधी के बारे में बच्चों को बताया और पढ़ाया जाता है.