ETV Bharat / state

जनपद पंचायत कर्मचारी निकला करोड़पति, लोकायुक्त की टीम भी हैरान

विदिशा के लटेरी तहसील स्थित एक जनपत पंचायक के कर्मचारी के घर लोकायुक्त का छापा पड़ा. कर्मचारी के पास आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ.

lokayukta-raid-on-janpad-panchayat-employees-house
जनपद पंचायत कर्मचारी के घर छापा
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 4:25 PM IST

विदिशा। लटेरी तहसील में पदस्थ रोजगार सहायक राजेंद्र सिंह यादव करोड़पति निकला. आज लोकायुक्त की छापामारी में इसके पास दो जेसीबी मशीन, एक लग्जरी कार, एक बाइक, दो मकान, 50 बीघा से ज्यादा जमीन सवा लाख रुपए नगद सहित और भी बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ. लोकायुक्त टीम की जांच अभी जारी है.

जनपद कर्मचारी के घर छापा

करोड़ों का आसामी निकला लटेरी में पदस्थ जनपद का छोटा सा कर्मचारी

राजेंद्र सिंह यादव जिसके पास आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज लोकायुक्त की दो टीम ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए ढाई से तीन करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा किया है. एसआई नीलम पटवा ने बताया कि राजेन्द्र सिंह यादव जो कि रोजगार सहायक के पद पर पिछले आठ साल से पदस्थ था और नौकरी की शुरूआत में 3000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता था, जो वर्तमान में 9000 रुपए है. जिसकी शिकायत की गई थी कि राजेन्द्र ने आय से अधिक संपत्ति काली कमाई से अर्जित की है.

दो टीमों ने की कार्रवाई

इसी शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई और आज दो टीमों ने कार्रवाई की. जिसमें मकान सहित कृषि भूमि और 2 जेसीबी मशीन एक की कीमत 5400000 दूसरे की कीमत साढ़े 4800000 सहित अन्य उपकरणों का मालिक राजेन्द्र निकला. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

इंदौर: राजस्व प्रभारी के घर लोकायुक्त का छापा

मकान,जेसीबी,नगदी का खुलासा

लोकायुक्त टीम कि एसआई नीलम पटवा के मुताबिक दो लोगों की शिकायत पर हम इसे पिछले महीनों से ट्रेस कर रहे थे. इसके पास आय से अधिक संपत्ति की जानकारी हमें लगातार मिल रही थी. गोपनीय सत्यापन करने के बाद हमें यह पूरा विश्वास हो गया कि मामला सही है तो हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज रोजगार सहायक लटेरी के राजेंद्र सिंह यादव के छापामार कार्रवाई की. जिसमें सवा लाख रुपए नगद दो जेसीबी मशीन, कई बीघा जमीन, मकान, लग्जरी कार, बाइक सहित अनेकों बेनामी संपत्ति की जानकारी जांच में मिली है. वहीं जांच अभी जारी है. जहां और भी खुलासे होने की संभावना है.

नीलम पटवा निरीक्षक लोकायुक्त भोपाल

नीलम पटवा ने बताया कि शिकायत आई थी 3 मार्च को 2 आवेदक हैं, राजाराम यादव नेपाल यादव उन्होंने बताया था कि रोजगार सहायक के लटेरी का राजन सिंह यादव बेनामी संपत्ति इकठ्ठी कर रखी है. जब हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छापामार कार्रवाई की गई तो दो जेसीबी मशीन एक मशीन 54 लाख की हिताची कंपनी की है, दूसरी जेसीबी मशीन साढ़े 48लाख की है. एक लग्जरी कार है मोटरसाइकिल है. दो प्लॉट निकले हैं. सवा लाख रुपए नगद निकला है. जबकि इसकी वेतन मात्र 9000रुपए है. 45 बीघा जमीन निकली है.

विदिशा। लटेरी तहसील में पदस्थ रोजगार सहायक राजेंद्र सिंह यादव करोड़पति निकला. आज लोकायुक्त की छापामारी में इसके पास दो जेसीबी मशीन, एक लग्जरी कार, एक बाइक, दो मकान, 50 बीघा से ज्यादा जमीन सवा लाख रुपए नगद सहित और भी बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ. लोकायुक्त टीम की जांच अभी जारी है.

जनपद कर्मचारी के घर छापा

करोड़ों का आसामी निकला लटेरी में पदस्थ जनपद का छोटा सा कर्मचारी

राजेंद्र सिंह यादव जिसके पास आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज लोकायुक्त की दो टीम ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए ढाई से तीन करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा किया है. एसआई नीलम पटवा ने बताया कि राजेन्द्र सिंह यादव जो कि रोजगार सहायक के पद पर पिछले आठ साल से पदस्थ था और नौकरी की शुरूआत में 3000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता था, जो वर्तमान में 9000 रुपए है. जिसकी शिकायत की गई थी कि राजेन्द्र ने आय से अधिक संपत्ति काली कमाई से अर्जित की है.

दो टीमों ने की कार्रवाई

इसी शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई और आज दो टीमों ने कार्रवाई की. जिसमें मकान सहित कृषि भूमि और 2 जेसीबी मशीन एक की कीमत 5400000 दूसरे की कीमत साढ़े 4800000 सहित अन्य उपकरणों का मालिक राजेन्द्र निकला. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

इंदौर: राजस्व प्रभारी के घर लोकायुक्त का छापा

मकान,जेसीबी,नगदी का खुलासा

लोकायुक्त टीम कि एसआई नीलम पटवा के मुताबिक दो लोगों की शिकायत पर हम इसे पिछले महीनों से ट्रेस कर रहे थे. इसके पास आय से अधिक संपत्ति की जानकारी हमें लगातार मिल रही थी. गोपनीय सत्यापन करने के बाद हमें यह पूरा विश्वास हो गया कि मामला सही है तो हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज रोजगार सहायक लटेरी के राजेंद्र सिंह यादव के छापामार कार्रवाई की. जिसमें सवा लाख रुपए नगद दो जेसीबी मशीन, कई बीघा जमीन, मकान, लग्जरी कार, बाइक सहित अनेकों बेनामी संपत्ति की जानकारी जांच में मिली है. वहीं जांच अभी जारी है. जहां और भी खुलासे होने की संभावना है.

नीलम पटवा निरीक्षक लोकायुक्त भोपाल

नीलम पटवा ने बताया कि शिकायत आई थी 3 मार्च को 2 आवेदक हैं, राजाराम यादव नेपाल यादव उन्होंने बताया था कि रोजगार सहायक के लटेरी का राजन सिंह यादव बेनामी संपत्ति इकठ्ठी कर रखी है. जब हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छापामार कार्रवाई की गई तो दो जेसीबी मशीन एक मशीन 54 लाख की हिताची कंपनी की है, दूसरी जेसीबी मशीन साढ़े 48लाख की है. एक लग्जरी कार है मोटरसाइकिल है. दो प्लॉट निकले हैं. सवा लाख रुपए नगद निकला है. जबकि इसकी वेतन मात्र 9000रुपए है. 45 बीघा जमीन निकली है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.