विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के सिंरोज में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इसको देखते हुए सिरोज और गंजबासौदा को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है. यहां सिर्फ दूध और दवाइयों के लिए ही छूट दी जाएगी.
सोमवार को कलेक्टर पंकज जैन और एसपी विनायक वर्मा समेत कई अधिकारी विदिशा शहर के निरीक्षण पर निकले, उन्होंने सिरोंज और गंजबासौदा की तरह विदिशा में भी लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. कई दुकानों और व्यक्तियों को रोककर अधिकारियों ने भी सख्त लहजे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिया है.
कलेक्टर के अनुसार सिरोंज के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इधर एसपी विनायक वर्मा का भी कहना है कि अब और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. वहीं पुलिस ने अपने सख्त तेवर दिखाते हुए शहर में कई वाहनों को रोककर उनके वाहनों की हवा निकाल दी, साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की दी गई.