विदिशा। दो दिनों से मध्यप्रदेश कई कई जिलों में हो रही आफत की बारिश ने तबाही मचा दी है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत हैं. तस्वीरों में दिखता ये नजारा मध्यप्रदेश के विदिशा जिले का है. नदी में डूबे मंदिर, निचली बस्तियों में घुटनों तक भरा पानी, मजबूरन घर छोड़ रहे लोग और राहत कार्य में जुटा प्रशासन.
ये तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि मध्यप्रदेश का विदिशा मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हो गया है. विदिशा में आप जहां तक नजर दौड़ाएं वहां तक आपको सिर्फ पानी ही दिखेगा. आफत की बारिश से आवागमन के अलावा जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को राहत शिवरों में पहुंचाने का काम जारी है.
वेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदियों के पास वाली बस्तियों को खाली कराकर लोगों को राहत शिविर लाया जा रहा है. इससे पहले रविवार को भी विदिशा में तेज बारिश ने तांडव दिखाया था, जिससे रेवले ट्रैक पानी से डूब गया था. हालांकि अब लोग कुदरत से दुआ कर रहे हैं कि बारिश का कहर थम जाए.