विदिशा। जिले भर में फसल तुलाई केंद्र बनाए गए हैं. फसल तुलाई केंद्रों पर लगातार किसानों का संघर्ष भी जारी है, क्योंकि इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई केंद्रों पर बारदाने की कमी को लेकर तुलाई रोकी जा चुकी है. बार-बार किसान बारदाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बारदानों की कमी को पूरा नहीं किया जा रहा है. यह समस्या किसी एक जगह नहीं, बल्कि पूरे जिलों के केंद्रों पर बनी हुई है.
जिलेभर के किसान अपने-अपने आला अधिकारियों से बारदाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं. आज भी बिलोरी गांव के किसानों ने इस बड़ी समस्या के बारे में कलेक्टर पंकज जैन को अवगत कराया. किसान राजेश यादव ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा किसान जो फसल तुलवा रहे हैं, उसमें सबसे बड़ी समस्या एसएमएस नहीं आना है. किसानों के पास बहुत कम संख्या में एसएमएस आ रहे हैं. पहले छोटे किसानों का गेहूं तोला जा रहा है.
बड़े किसानों के पास तो मैसेज ही नहीं पहुंच रहा है. दूसरी तरफ जहां केंद्रों पर तुलाई का काम चल रहा है, वहां भी धीमी गति से कार्य चल रहा है, जिससे ज्यादा संख्या में किसान आ जाने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. कुछ केंद्रों पर तो आलम यह है 48 घंटो में भी किसानों का नंबर नहीं लग पा रहा है.
बिलोरी के किसान बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. गांव में जो तुलाई केंद्र बनाया गया है, उसमें कई गांव शामिल किए गए हैं. किसानों के पास तुलाई का एसएमएस तो आता है, लेकिन बारदानों की कमी की वजह से किसानों के फसलों की तुलाई नहीं हो पाती है. इस कड़ी धूप में लंबे समय तक अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता है.