विदिशा। रमजान के पाक महीने को देखते हुए आज प्रशासन ने सभी समुदाय के लोगों के साथ मिलकर बैठक आयोजित की. बैठक में रमजान को देखते हुए सभी लोगों से लॉकडाउन और नियमों का पालन करने की अपील की, साथ ही मुस्लिम कमेटी के लोगों ने भी प्रशासन का हर कदम में साथ देने की बात कही.
मुस्लिम कमेटी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से इस पाक महीने रमजान में घरों में ही रहकर इबादत करने की अपील की है. वहीं मुस्लिमों ने प्रशासन से फल फ्रूट के ठेलों को मुस्लिम इलाकों में छूट दिए जाने की बात कही है, जिसके बाद प्रशासन ने शहर में 11 से 4 बजे तक की फल वालों को छूट दी है कि वह ठेला लेकर इलाकों में जा सकते हैं.
विदिशा sdm संजय जैन ने बताया कि हर बार की तरह इस साल भी रमजान का त्योहार मनाया जाएगा. लोगों से अपील की है कि वह घरों मे ही रहकर इबादत करें और मस्जिद मे चार से पांच लोग ही नमाज पढ़े.