विदिशा। सिरोंज में जमाती इमरान हुसैन के कोरोना पॉजिटिव निकलने थे, लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज तो कर दिया है, मगर ना तो इमरान को डिस्चार्ज सर्टिफिकेट दिया गया है और ना ही उन्हें भोपाल से वापस सिरोंज भेजा गया है.
इसी को लेकर एक आवेदन कलाम एजुकेशन सोसाइटी के संरक्षक रजी खान ने एसडीएम के माध्यम से विदिशा कलेक्टर, भोपाल संभाग कमिश्नर सहित अन्य ज़िम्मेदारों को भेजा है.
जिसमें उन्होंने मांग की है कि, 3 मार्च को सिरोंज में एक पॉजिटिव इमरान हुसैन के मिलने के बाद उसे जिला प्रशासन द्वारा विदिशा ले जाया गया था और विदिशा से उसे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
14 दिन के बाद इमरान को अस्पताल से डिस्चार्ज तो कर दिया गया है, लेकिन डिस्चार्ज सर्टिफिकेट नहीं दिया गया और ना ही भोपाल से विदिशा होते हुए सिरोंज भेजा गया. जिसको लेकर प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. रजी खान ने अपने आवेदन में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका पर कलेक्टर विदिशा को बधाई भी दी.
रजी खान ने विदिशा कलेक्टर से मांग की है कि, संभागीय कमिश्नर और भोपाल कलेक्टर से शीघ्र चर्चा कर इमरान को डिस्चार्ज सर्टिफिकेट दिलाकर सिरोंज भिजवाया जाए. इमरान ने भी अपनी एक वीडियो जारी करके विदिशा कलेक्टर से गुहार लगाई है कि, उसे आवयश्क दस्तावेज दिलवाए जाएं.