विदिशा। शहर में इन दिनों नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. शहर की सड़कों पर खुले आम 12 साल के नाबालिक बच्चे अवैध शराब बेचते आसानी से नजक आ जाएंगे. आबकारी विभाग इन बच्चों रिमांड में लेकर पूछताछ कर इसके पीछे के सरगना का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना और ठेकेदार की जानकारी के बाद हांसुआ मार्ग पर ग्राम चिरोरिया के नजदीक अजय नामक युवक को पकड़ा. अजय के साथ 12 वर्षीय एक बालक भी मौजूद उसके पास एक सफेद प्लास्टिक की बोरी थी, जिसमें 50 देशी मदिरा की बोतलें थीं. इस पूरे मामले में आबकारी निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अजय और उसके साथ एक नाबालिग बच्चे को पकड़ा है. सफेद देशी मदिरा विदिशा जिले में प्रतिबंधित है. आरोपी से शराब लाने के बारे में पूछताछ की जा रही है.