विदिशा। शमशाबाद सोसायटी में किसानों ने यूरिया से भरा ट्रक लूट लिया. दरअसल यहां 13 दिन के बाद यूरिया खाद आया था. जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी मिली, तो वे हजारों की संख्या में सोसायटी में जमा हो गए और ट्रक पर चढ़कर यूरिया की बोरियों को लूट लिया.
शमशाबाद सोसायटी में किसानों को यूरिया पुलिस की सहायता से वितरण किया जा रहा था. एक किसान को 3 बोरी यूरिया दिया जाना था, लेकिन कुछ समय बाद किसानों की भीड़ बेकाबू हो गई और ट्रक पर चढ़कर बोरियों को लूट लिया गया. सोसायटी के अधिकारियों ने थाने में अज्ञात लोगों के नाम से शिकायत दर्ज कराई है.