विदिशा। जिले के गंजबासौदा पहुंची प्रदेश की विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने हनीट्रेप मामले पर कहा दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो. बारिश से हुए नुकसान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के किसानों के साथ है, जल्द ही किसानों को राहत राशि दी जाएगी.
हिना कांवरे ने कुशवाहा समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह मे शामिल होने आई थी. जहां उन्होंने कुशवाहा समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के बाद विश्राम गृह मे मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों के भलाई के प्रति और अपराधों के रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है. अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार राहत राशि देकर करने की कोशिस करेगी.