विदिशा। जिले में बेमौसम बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को भी शमशाबाद, गंजबासौदा, सिरोंज सहति कई गांव में तेज तूफान के साथ बारिश हुई. तेज तूफान के कारण कहीं-कहीं पेड़ भी गिर गए. बेमौसम बरसात ने दूसरी तरफ किसानों की चिंता भी बढ़ा रखी है.
विदिशा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा (SDM Gopal Singh Verma) का कहना है कि नगर पालिका के सीएमओ (CMO) ने तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने की जानकारी दी है. पेड़ गिरने से कोई जान-माल की हानी नहीं हुई है. पेड़ को हटाने का कार्य हम कर रहे हैं.
monsoon update: MP के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानें कब तक आएगा मानसून
नगर पालिका के सीएमओ सुधीर सिंह (CMO of Municipality Sudhir Singh) ने बताया कि विदिशा में कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं पाई गई है, जहां लोगों को बारिश की वजह से संकट का सामना करना पड़ रहा हो. विदिशा में तेज बिजली तो कड़की, लेकिन बिजली गिरने से किसी की मौत हुई हो ऐसी जानकारी अभी प्रशासन को नहीं मिली है. हालांकि, टीम बनाकर भेजी गई है और सावधानियां बरती जा रही है.