ETV Bharat / state

विदिशा की मां ज्वाला देवी की महिमा: यहां पूरी होता है हर मनोकामना, 9 दिनों तक जलती है अखंड ज्योत

विदिशा के ज्वाला देवी मंदिर में नवरात्रि के मौके पर हर साल 9 दिनों तक अखंड ज्योत जलाई जाती है. मंदिर के बारे मान्यता है कि यहां हर मनोकामना पूर्ण होती है.

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 9:16 PM IST

विदिशा की मां ज्वाला देवी की महिमा
विदिशा की मां ज्वाला देवी की महिमा

विदिशा। शहर के दुर्गानगर में बना ज्वाला देवी का मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर में नवरात्रि के मौके पर 9 दिनों तक अखंड ज्योति जलती है. मंदिर में 9 दिनों तक अखंड ज्योत जलवाने वालों में सीएम शिवराज से लेकर देश के कई बड़े राजनेता शामिल है. यहां 1980 में नवरात्रि के मौके पर 9 दिनों तक अखंड ज्योत जलाने की शुरुआत हुई थी. तब से मनोकामनाएं पूरी होने पर यहां सैकड़ों लोग अखंड ज्योत जलवाते हैं.

मां ज्वाला देवी
मां ज्वाला देवी

मंदिर में भक्तों की है अटूट आस्था

इस मंदिर के बनने की कहानी भी काफी अनोखी है. बताया जाता है कि मंदिर जिस भूमि पर बना है वह भूमि जीवाजी राव सिंधिया ने मुस्लिम समाज को दी थी. उस समय मुस्लिम समाज के शरीफ जागीरदार ने इस मंदिर को दुर्गा मंदिर बनाने के लिए दान कर दिया. इसके बाद यहां माता के मंदिर का निर्माण किया गया. बताया जाता है कि यूपी के सांसद मुनव्वर चौधरी सलीम यहां चुनरी चढ़ाने आते थे.

मंदिर में 9 दिनों तक जलती है अखंड ज्योत
मंदिर में 9 दिनों तक जलती है अखंड ज्योत

Dussehra Special: सभी बुराईयों को जला दीजिए, लेकिन अपना लीजिए रावण की ये 7 अच्छाईयां

3 रूपों में नजर आती है मां

मंदिर के बारे में एक और खासियत है. माना जाता है कि यहां माता का मूर्ति के दिन में 3 अलग-अलग रूप नजर आते हैं. शाम को 4 से 7 बजे तक मूर्ति में कन्या रूप नजर आता है. रात 8 से 12 बजे तक अधेड़ उम्र का रूप नजर आता है. तो वहीं दोपहर 12 से 4 बजे तक मां का बुजुर्ग रूप नजर आता है. माना जाता है कि इस मंदिर में आने वाले व्यक्ति की मां हर मनोकामना पूर्ण करती है.

विदिशा। शहर के दुर्गानगर में बना ज्वाला देवी का मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर में नवरात्रि के मौके पर 9 दिनों तक अखंड ज्योति जलती है. मंदिर में 9 दिनों तक अखंड ज्योत जलवाने वालों में सीएम शिवराज से लेकर देश के कई बड़े राजनेता शामिल है. यहां 1980 में नवरात्रि के मौके पर 9 दिनों तक अखंड ज्योत जलाने की शुरुआत हुई थी. तब से मनोकामनाएं पूरी होने पर यहां सैकड़ों लोग अखंड ज्योत जलवाते हैं.

मां ज्वाला देवी
मां ज्वाला देवी

मंदिर में भक्तों की है अटूट आस्था

इस मंदिर के बनने की कहानी भी काफी अनोखी है. बताया जाता है कि मंदिर जिस भूमि पर बना है वह भूमि जीवाजी राव सिंधिया ने मुस्लिम समाज को दी थी. उस समय मुस्लिम समाज के शरीफ जागीरदार ने इस मंदिर को दुर्गा मंदिर बनाने के लिए दान कर दिया. इसके बाद यहां माता के मंदिर का निर्माण किया गया. बताया जाता है कि यूपी के सांसद मुनव्वर चौधरी सलीम यहां चुनरी चढ़ाने आते थे.

मंदिर में 9 दिनों तक जलती है अखंड ज्योत
मंदिर में 9 दिनों तक जलती है अखंड ज्योत

Dussehra Special: सभी बुराईयों को जला दीजिए, लेकिन अपना लीजिए रावण की ये 7 अच्छाईयां

3 रूपों में नजर आती है मां

मंदिर के बारे में एक और खासियत है. माना जाता है कि यहां माता का मूर्ति के दिन में 3 अलग-अलग रूप नजर आते हैं. शाम को 4 से 7 बजे तक मूर्ति में कन्या रूप नजर आता है. रात 8 से 12 बजे तक अधेड़ उम्र का रूप नजर आता है. तो वहीं दोपहर 12 से 4 बजे तक मां का बुजुर्ग रूप नजर आता है. माना जाता है कि इस मंदिर में आने वाले व्यक्ति की मां हर मनोकामना पूर्ण करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.