विदिशा। गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने शुद्ध के लिए युद्ध जन जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान का मुख्य मकसद था लोगों को मिलावट के प्रति जागरुक करना, अभियान के जरिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिससे ये संदेश देने की कोशिश की गई की कैसे मिलावट खोरी से समाज को मुक्त कराया जाए.
इस अभियान में गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं कॉलेज की छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ मौजूद रहीं.
राजनीति विज्ञान के शिक्षक रवि रंजन ने बताया की शुद्ध के युद्ध के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आजकल हर चीज में मिलावट खोरी इतनी बढ़ गई है कि, कोई चीज शुद्ध नहीं रह गई है इसलिए समाज को मिलावट खोरों के प्रति जागरूक करने के लिए गर्ल्स कॉलेज द्वारा ये अभियान चलाए जा रहा है.