विदिशा। जिले की लटेरी तहसील में समस्त गौ- सेवक संघ के सदस्यों ने एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर लटेरी एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांग पूरी ना होने पर संघ ने काम बंद करने की बात कही है.गौ सेवक संघ के सदस्यों का कहना है कि, वे पशुपालन विभाग द्वारा हर योजना में पूरा योगदान देकर काम करते हैं. जिसमें गर्भाधान, टीकाकरण, प्राथमिक उपचार, गोकुल महोत्सव जैसी योजनाएं शामिल हैं. अगर उनकी मांगे मानी जाएगी, तो ही वे लगन से और मेहनत से पूरा काम करेंगे.
गौ सेवक संघ की मांग है कि, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम में गौ सेवकों की व्यक्तिगत आईडी बनाई जाए और दुर्घटना बीमा कराया जाए. वहीं इस कार्यक्रम में जो राशि दी जा रही है. उसे बढ़ाकर 20 से 25 रुपये किया जाए.