गुना। देशभर में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव को लोग धूमधाम से मना रहे हैं. झांकियों, पंडाल और घर-घर में बप्पा ढोल धमाकों के साथ विराजे गए. वहीं गुना में लोगों ने जोर-शोर से बप्पा का स्वागत किया है.
गणेश प्रतिमा के साथ अयोध्या राम मंदिर की झांकी ने खींचा ध्यान
शहर में जगह-जगह झांकियां सजाई गई है, जहां एक से बढ़कर एक बप्पा की प्रतिमा देखने मिल रही है. वहीं एक अनोखी गणेश प्रतिमा ने सभी का मन मोह लिया. प्रथमपूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ अयोध्या के राम मंदिर की झांकी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. प्रतिमा में राम मंदिर के साथ भगवान रामचंद्र और हनुमान की प्रतिमाएं भी आकर्षण का केंद्र रहीं. लगभग 4 फिट ऊंची प्रतिमा की आभा अद्भुत है.
160 स्थानों से ज्यादा जगह सजाई गई झांकी
शहर में गणेश चतुर्थी के दिन श्रद्धालु भक्ति में डूबे रहे. शासकीय अवकाश घोषित होने के साथ त्योहार और भी धूम-धाम से मनाया गया. बता दें 160 से ज्यादा स्थानों पर भगवान गणेश की झांकी सजाई गई है. गणेश चतुर्थी से लेकर अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश का विशेष पूजन-अर्चन किया जाएगा. हिन्दू समाज में भगवान गणेश को प्रथमपूज्य माना गया है. किसी भी शुभकार्य से पहले गणेश स्तुति करने से कार्य निर्विघ्न पूर्ण होता है, इसलिए गणेश को विघ्नहर्ता भी कहते हैं. Ganesh Chaturthi 2022,guna Ganesh Tableau