विदिशा। गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सत्याग्रह संघ आंदोलन कर रही है. गांधी की शरण नीमताल पर चार दिन का अनशन विदिशा सत्याग्रह संघ के सदस्यों ने किया है. गौ रक्षा की मांग करने पर भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो इस सत्याग्रह को लोगों ने अनशन का रूप दे दिया.
इस अनशन में बैठे दीपक पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दे, ताकि उसकी सुरक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि एक तरफ गाय की रक्षा के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं और दूसरी तरफ उसी गाय को काटने के लिए स्लॉटर हाउस की परमिशन दी जाती है, जो दोहरी राजनीति है.