विदिशा। भीषण गर्मी के कारण फूलों की फसल प्रभावित हो रही है. बाजार में दाम भी आधे से भी कम मिल रहे हैं. गेंदे के फूल का उत्पादन कीट और रोगों से बहुत प्रभावित हो रहा है. सीजन में गेंदे की कीमत 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है. लेकिन इस बार हालत बहुत खस्ता है.
किसान पर दोहरी मार : विदिशा में फूलों की खेती करने वाले किसान इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं. तेज गर्मी की वजह से फूल ज्यादा समय तक सुरक्षित नहीं रह पा रहे. उस पर इल्ली और कीट के हमले से फूल जल्दी खराब हो रहे हैं. वहीं दूसरी और बाजार में भी खरीदी कम होने की वजह से दाम भी गिर गए हैं. उदयगिरि के किसान फूलों में हो रहे नुकसान से परेशान हैं.
इल्लियों से भी किसान परेशान : किसानों का कहना है कि फूलों की खेती में इल्लियां ज्यादा लग रही हैं और दवा भी बहुत लग रही है. इस बार गर्मी के कारण मच्छर और इल्ली के कारण फूल बहुत कम निकल रहे हैं. वहीं भाव की बात करें तो भी आधे से कम मिल रहे हैं. कोरोना की वजह से फसल भी कम बोई है. क्योंकि दो साल से नुकसान भी हो रहा था. फूलों की खेती करने वाले किसान जावेद का कहना है कि फूल का उत्पादन कीट और रोगों से बहुत प्रभावित हो रहा है. (Flower production affected due to heat) (Flower price is also less than half)