ETV Bharat / state

Road Accident Vidisha : विदिशा जिले में दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, तीन बारातियों की मौत, 12 लोग गंभीर - विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे

विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सागर और विदिशा चिकित्सालय रेफर किया गया है. हादसा नेशनल हाईवे 146 ग्यारसपुर थाना के पीपल खेड़ी पर हुआ. एक कार में बाराती सागर की ओर जा रहे थे तो दूसरी कार में बाराती सागर से आ रहे थे. (Fierce collision two cars in Vidisha) (Three wedding processions died) (12 people serious in road accident)

Fierce collision two cars in Vidisha
विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 1:31 PM IST

विदिशा। विदिशा के ग्यारसपुर थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे 146 पीपल खेड़ी के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. विदिशा से सागर की ओर एक टवेरा जा रही है. इसमें 7 बराती सवार थे. वहीं दूसरी बारात सागर से इंदौर की तरफ जा रही थी. दूसरे वाहन इनोवा 7 लोग सवार थे. दोनों कारों की आमने- सामने भीषण टक्कर हुई. इसमें दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे

मृतकों में पति-पत्नी और ड्राइवर : इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में महू इंदौर निवासी पति- पत्नी सहित ड्राइवर हैं. ग्यारसपुर पुलिस थाना के प्रधान आरक्षक धर्मजीत सिंह गौतम ने बताया मृतक मनोहर लाल वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी महू इंदौर, मृतक चंदाबाई वर्मा पति मनोहर लाल वर्मा उम्र 55 वर्ष मृतक, रिंकू मसीह उम्र 40 वर्ष कार ड्राइवर निवासी महू इंदौर हैं. ये लोग बारात वापसी में सागर से इंदौर जा रहे थे. वहीं दूसरी कार विदिशा से सागर बारात वापस जा रही थी.

Fierce collision two cars in Vidisha
विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे
Fierce collision two cars in Vidisha
विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे

Road Accident In Satna : सतना जिले में ट्रक से टकराने के बाद पलटी बस, 35 यात्री घायल, 6 गंभीर

ग्यारसपुर के पास हुआ हादसा : इसी बीच ग्यारसपुर के पास नेशनल हाईवे 146 पीपल खेड़ी के पास भीषण हादसा हो गया. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को ग्यारसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और गंभीर स्थिति देखते हैं विदिशा जिला चिकित्सालय और कुछ लोगों को सागर जिला चिकित्सालय भेजा गया है. एडिशनल एसपी समीर यादव ने हादसे के संबंध में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्यारसपुर के पीपलखेड़ी नेशनल हाईवे 146 में हादसा हुआ है. इसमें एक इनोवा और एक टवेरा की भिड़ंत हुई है. (Fierce collision two cars in Vidisha) (Three wedding processions died) (12 people serious in road accident)

विदिशा। विदिशा के ग्यारसपुर थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे 146 पीपल खेड़ी के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. विदिशा से सागर की ओर एक टवेरा जा रही है. इसमें 7 बराती सवार थे. वहीं दूसरी बारात सागर से इंदौर की तरफ जा रही थी. दूसरे वाहन इनोवा 7 लोग सवार थे. दोनों कारों की आमने- सामने भीषण टक्कर हुई. इसमें दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे

मृतकों में पति-पत्नी और ड्राइवर : इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में महू इंदौर निवासी पति- पत्नी सहित ड्राइवर हैं. ग्यारसपुर पुलिस थाना के प्रधान आरक्षक धर्मजीत सिंह गौतम ने बताया मृतक मनोहर लाल वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी महू इंदौर, मृतक चंदाबाई वर्मा पति मनोहर लाल वर्मा उम्र 55 वर्ष मृतक, रिंकू मसीह उम्र 40 वर्ष कार ड्राइवर निवासी महू इंदौर हैं. ये लोग बारात वापसी में सागर से इंदौर जा रहे थे. वहीं दूसरी कार विदिशा से सागर बारात वापस जा रही थी.

Fierce collision two cars in Vidisha
विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे
Fierce collision two cars in Vidisha
विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे

Road Accident In Satna : सतना जिले में ट्रक से टकराने के बाद पलटी बस, 35 यात्री घायल, 6 गंभीर

ग्यारसपुर के पास हुआ हादसा : इसी बीच ग्यारसपुर के पास नेशनल हाईवे 146 पीपल खेड़ी के पास भीषण हादसा हो गया. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को ग्यारसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और गंभीर स्थिति देखते हैं विदिशा जिला चिकित्सालय और कुछ लोगों को सागर जिला चिकित्सालय भेजा गया है. एडिशनल एसपी समीर यादव ने हादसे के संबंध में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्यारसपुर के पीपलखेड़ी नेशनल हाईवे 146 में हादसा हुआ है. इसमें एक इनोवा और एक टवेरा की भिड़ंत हुई है. (Fierce collision two cars in Vidisha) (Three wedding processions died) (12 people serious in road accident)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.