विदिशा। राष्ट्रीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में किसानों ने कर्ज माफी और अतिवृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसानों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलाई जाए.
ज्ञापन में किसानों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उठाते हुए उन्हें हल करने की मांग की गई. राष्ट्रीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर न होने के चलते डिप्टी कलेक्टर और एसडीम को भेजा लेकिन किसान केवल कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद कलेक्टर मौके पर पहुंचे और किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा.
किसानों का कहना है कि था कि वे कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपेगे किसी और अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का कोई औचित्य ही नहीं है.
लगभग दो घंटे के इंतजार के बाद किसानों ने कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की जिसके बाद कलेक्टर वहां पहुंचे और किसानें ने उन्हें ज्ञापन सौंपा.