विदिशा। गंजबासौदा के सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.
परिजनों के मुताबिक गंजबासौदा निवासी एक युवक को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज के सीने में अचानक से दर्द बढ़ने लगा, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर से मरीज को देखने के लिए कहा, लेकिन सही इलाज ना मिलने के चलते मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
इस घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. परिजनों ने शव को अस्पताल के मेन गेट पर रखकर जमकर नारेबाजी की और डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. मामला बढ़ता देख अस्पताल में स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित एसडीएम एसडीओपी पहुंचे और परिजनों को समझाइश देने की कोशिश की.