राजगढ़। नरसिंहगढ़ तहसील के संवासी सोसायटी खरीदी केंद्र में पिछले 6 दिनों से गेहूं की तुलाई नहीं होने से किसान परेशान हैं. कई किसानों ने खरीदी नहीं होने का भी आरोप लगाया है. खरीदी केंद्र पर शुरुआती दौर से ही इस तरह की खामियां देखने को मिल रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 25 मई को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बंद हो जाएगी, ऐसे में किसानों की उपज को शीघ्र तोला जाना चाहिए.
अव्यवस्था से नाराज किसानों ने सोमवार को खरीदी केंद्र पर हंगामा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से जल्दी गेहूं की तुलाई शुरू करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि खरीदी केंद्र पर 7 मई से तुलाई की समय पर व्यवस्थाएं नहीं हो रही हैं, जिसके चलते गांववालों को कई तरह की असुविधाएं झेलनी पड़ रही हैं.
परिवहन की नहीं है व्यवस्था, खुले में पड़ा है गेहूं
खरीदी केंद्र पर परिवहन की व्यवस्था नहीं होने से सैकड़ों क्विंटल गेहूं खुले में ही रखा हुआ है. रविवार शाम बेमौसम बारिश से गेहूं को बचाने में कर्मचारियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. सोसायटी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गेहूं लेकर किसान पहुंचे. गेहूं को भीगने से बचाने के लिए भी किसानों को भागदौड़ करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि समय पर व्यवस्थाएं नहीं होने से कई लोगों की फसलें भी आंशिक रूप से भीग गई.
अधिकारियों ने मामले से झाड़ा पल्ला
नरसिंहगढ़ तहसील के संवासी सोसायटी के सचिव भगवान सिंह हाड़ा का कहना है कि सप्ताह भर से फसल की खरीदी बंद होने के आरोप निराधार हैं. शनिवार को भी केंद्र में खरीदी हुई है. वर्तमान में हम्माल नहीं मिलने के चलते खरीदी केंद्र पर तुलाई बंद है, लेकिन वह व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं.
वहीं किसानों का कहना है कि शुरुआत में खरीदी केंद्र पर व्यवस्थाएं सुचारू नहीं थीं. पिछले कुछ दिनों से भी केंद्र पर सुचारू रूप से खरीदी नहीं हो पा रही है. प्रशासन से मामले की शिकायत की गई है.