ETV Bharat / state

बंद कपड़ा कारखाना शुरू होने की जागी उम्मीद, देश-विदेश में होती थी सप्लाई - कारखाना बंद होने से बेरोजगारी

विदिशा के सिरोंज में एक कपड़ा कारखाना बंद हो गया है. कपड़ो की बिक्री नहीं होने के कारण कारखाना बंद करना पड़ा था. वहीं कई दिनों से बंद इस कारखाने के शुरू होने की उम्मीद जागी है.

expected-opening-of-closed-factory-in-vidisha
कपड़ा कारखाना
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:09 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 9:23 AM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश ही नहीं देश में एक वक्त था, जब सिरोंज में बंद पड़े कारखाने में निर्मित किए गए कपड़ों की मांग भारत सहित अन्य देशों अमेरिका सऊदी अरब में की जाती थी. लेकिन अब हालात ऐसे हो गए कि यहां बनाए जाने वाले कपड़ों की बिक्री नहीं होने के कारण इस कारखाने को बंद करना पड़ा. मामला विदिशा जिले के सिरोंज का हैं. जहां एक समय पर दरी टाबिल चादर सहित अन्य कपड़ों को हाथ से बनाया जाता था. जिसकी मांग भारत सहित अन्य देशों में की जाती थी.

कपड़ा कारखाना खुलने की जागी उम्मीद

करीब 5 साल से यहां बनाए जाने वाले कपड़ों की सेलिंग ना होने की वजह से कारखाने को बंद करना पड़ा. साथ ही सैकड़ों परिवारों की रोजीरोटी छिन गई. आज जहां लोग बेरोजगारी से जूझ रहे है. युवाओं को एक रोजगार मिला था. वहीं अब लोग बेरोजगार हो गए हैं. जब इस मामले की जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी नसीम खान को मिली तो उन्होंने कारखाने का अवलोकन किया.

Expected opening of closed factory in Vidisha
कपड़ा कारखाना

उन्होंने कारखाने के संचालक को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस कारखाने को दोबारा से शुरू कर बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाएगा. इस और किसी भी राजनीतिक पार्टी का ध्यान नहीं गया. संचालक ने एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक और मंत्री को भी आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. मध्यप्रदेश में ऐसे दो ही कारखाने हैं. बस 120 परिवार इस में काम करते थे. सामान की कीमत बढ़ने की वजह से यह कारखाना बंद हो गया.

विदिशा। मध्यप्रदेश ही नहीं देश में एक वक्त था, जब सिरोंज में बंद पड़े कारखाने में निर्मित किए गए कपड़ों की मांग भारत सहित अन्य देशों अमेरिका सऊदी अरब में की जाती थी. लेकिन अब हालात ऐसे हो गए कि यहां बनाए जाने वाले कपड़ों की बिक्री नहीं होने के कारण इस कारखाने को बंद करना पड़ा. मामला विदिशा जिले के सिरोंज का हैं. जहां एक समय पर दरी टाबिल चादर सहित अन्य कपड़ों को हाथ से बनाया जाता था. जिसकी मांग भारत सहित अन्य देशों में की जाती थी.

कपड़ा कारखाना खुलने की जागी उम्मीद

करीब 5 साल से यहां बनाए जाने वाले कपड़ों की सेलिंग ना होने की वजह से कारखाने को बंद करना पड़ा. साथ ही सैकड़ों परिवारों की रोजीरोटी छिन गई. आज जहां लोग बेरोजगारी से जूझ रहे है. युवाओं को एक रोजगार मिला था. वहीं अब लोग बेरोजगार हो गए हैं. जब इस मामले की जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी नसीम खान को मिली तो उन्होंने कारखाने का अवलोकन किया.

Expected opening of closed factory in Vidisha
कपड़ा कारखाना

उन्होंने कारखाने के संचालक को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस कारखाने को दोबारा से शुरू कर बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाएगा. इस और किसी भी राजनीतिक पार्टी का ध्यान नहीं गया. संचालक ने एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक और मंत्री को भी आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. मध्यप्रदेश में ऐसे दो ही कारखाने हैं. बस 120 परिवार इस में काम करते थे. सामान की कीमत बढ़ने की वजह से यह कारखाना बंद हो गया.

Last Updated : Feb 9, 2021, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.