ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग के छात्र संभालेंगे नगर पालिका का काम, शहर का डाटा जमा करने में करेंगे मदद - छात्र संभालेंगे नगर पालिका का काम

नगर पालिका के पास शहर का काफी पुराना डाटा है, जिसे नगर पालिका ने अभी तक अपडेट नहीं कराया है. लेकिन अब इसके लिए नगर पालिका अब एसटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज का सहारा लेने जा रहा है.

Engineering students will do survey work
इंजीनियरिंग छात्र करेंगे सर्वे का काम
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 11:51 PM IST

विदिशा। शहर में कितने मकान हैं और कितने करदाता हैं. इस तरह की जानकारी विदिशा नगर पालिका के पास नहीं है. नगर पालिका के पास शहर का काफी पुराना डाटा है, जिसे नगर पालिका ने अभी तक अपडेट नहीं कराया है. जिसके चलते नगर पालिका को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. शहर की जानकारी अपडेट नहीं होने के चलते नगर पालिका अब कुछ ऐसा करने जा रही है जिससे शहर का डाटा भी अपडेट मिलेगा और करदातओं को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

Engineering students will do survey work
इंजीनियरिंग छात्र करेंगे सर्वे का काम

विदिशा नगर पालिका अब एसटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज का सहारा लेने जा रहा है. नगर पालिका इन छात्रों की मदद से शहर का डाटा अपडेट करेगी. चीफ नगर पालिका ऑफिसर ने कहा कि पहले नगर पालिका सेटेलाइट्स के जरिये एक कंपनी से सर्वे कराया था उसमें नगर पालिका के पास डाटा तो नहीं आ सका लेकिन नगर पालिका की मुश्किल और बढ़ गई थी. लेकिन नये नवाचार से अब हर मुश्किल आसान हो सकेगी.

नगर पालिका करदाता दोनों को घाटा

विदिशा नगर पालिका अपने रहवासियों से टैक्स नहीं वसूल पा रहा है. जिससे नगर पालिका के राजस्व को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह ने बताया कि शहर में अगर किसी कर दाता का हजार स्क्वायर फीट में आवास निर्माण हुआ है वो 500 स्क्वायर फीट का ही कर दे रहा है. अगर किसी का 500 स्क्वायर का आवास निर्माण है तो उसे 1000 स्क्वायर फीट का टैक्स भुगतान करना पड़ रहा है, जिससे नगर पालिका और कर दाता दोनों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

विदिशा। शहर में कितने मकान हैं और कितने करदाता हैं. इस तरह की जानकारी विदिशा नगर पालिका के पास नहीं है. नगर पालिका के पास शहर का काफी पुराना डाटा है, जिसे नगर पालिका ने अभी तक अपडेट नहीं कराया है. जिसके चलते नगर पालिका को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. शहर की जानकारी अपडेट नहीं होने के चलते नगर पालिका अब कुछ ऐसा करने जा रही है जिससे शहर का डाटा भी अपडेट मिलेगा और करदातओं को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

Engineering students will do survey work
इंजीनियरिंग छात्र करेंगे सर्वे का काम

विदिशा नगर पालिका अब एसटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज का सहारा लेने जा रहा है. नगर पालिका इन छात्रों की मदद से शहर का डाटा अपडेट करेगी. चीफ नगर पालिका ऑफिसर ने कहा कि पहले नगर पालिका सेटेलाइट्स के जरिये एक कंपनी से सर्वे कराया था उसमें नगर पालिका के पास डाटा तो नहीं आ सका लेकिन नगर पालिका की मुश्किल और बढ़ गई थी. लेकिन नये नवाचार से अब हर मुश्किल आसान हो सकेगी.

नगर पालिका करदाता दोनों को घाटा

विदिशा नगर पालिका अपने रहवासियों से टैक्स नहीं वसूल पा रहा है. जिससे नगर पालिका के राजस्व को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह ने बताया कि शहर में अगर किसी कर दाता का हजार स्क्वायर फीट में आवास निर्माण हुआ है वो 500 स्क्वायर फीट का ही कर दे रहा है. अगर किसी का 500 स्क्वायर का आवास निर्माण है तो उसे 1000 स्क्वायर फीट का टैक्स भुगतान करना पड़ रहा है, जिससे नगर पालिका और कर दाता दोनों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.