विदिशा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत विदिशा में एक लाख आठ हजार किसानों के बैंक खातों में 343 करोड़ 35 लाख 27 हजार रुपये की राशि जमा की गई. हर साल की तरह इस साल भी जिले में एक लाख 75 हजार 324 किसानों ने फसल बीमा कराया था. इसमें सहकारी बैंक में एक लाख 14 हजार 157, राष्ट्रीयकृत बैंकों में 62 हजार 167 किसान शामिल थे. हालांकि, 2018 में मिले फसल बीमा से किसान पूरी तरह संतुष्ट नज़र नहीं आए. 2018 की फसल बीमा राशि 300 रुपए के बीमे पर शमशाबाद तहसील में महज 4 से 10 रुपये ही किसानों को मिली. जिस पर किसानों ने नाराजगी जताई है.
कृषि विभाग के सहायक उपसंचालक महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि विदिशा में 2 लाख 32 हजार 223 किसानों को 62 करोड़ 21 लाख की फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि की गई है. जिसमें ग्यारसपुर के 7 हजार 782 किसानों को 20 करोड़ 70 लाख, गुलाबगंज के 7 हजार 310 किसानों को 19 करोड़ 45 लाख, गंजबासौदा के 12हाजर 80 किसानों को 46 करोड़ 69 लाख, शमशाबाद तहसील के 7 हजार 842 किसानों को 30 करोड़ 45 लाख, सिरोंज के 14 हजार 502 किसानों को 60 करोड़ 74 लाख, कुरवाई तहसील के 6 हजार 581 किसानों को 30 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई.