विदिशा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में सौ फीसदी मतदान के लिए कई जागरुक कार्यक्रम चलाए गए है. लेकिन इसके उलट गंजबासौदा में चुनाव आयोग द्वारा अधिग्रहण किये गए वाहनों चालक और क्लीनर ने मतदान नहीं कर पाए.
बस चालक ने कहा कि हमारी चुनाव में ड्यूटी लगी है कि जबकि हमारा वोट गांव में डलता है इसलिए हम लोग वोट नहीं कर पाएं. प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि हम भी वोट डाल सकें.
एसडीएम प्रकाश नायक से जब मामले पर बात की गई तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कुछ भी बोलने से मना कर दिया.