विदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह मंगलवार को विदिशा में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे. यहां दिग्विजय सिंह ने कई कन्याओं को आशीर्वाद दिया. वहीं भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में हर कदम पर सरकार के साथ हैं.
विदिशा में दस जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान हिन्दू जोड़ों ने फेरे लिए तो मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यही हमारे देश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है. यह हमारे देश की संस्कृति है. वहीं उन्होंने आतंकी ठिकानों पर हमला करने वाले वायुसेना के जवानों को बधाई दी.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि आतंकवाद किसी एक धर्म के लोगों से नहीं आता. नफरत फैलाने वाले लोग आतंकवाद को जन्म देते हैं. उन्होंने सभी को साथ मिलकर काम करने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ हुआ, बिजली 100 यूनिट हुई और बेरोजगारी भत्ता शुरू हुआ. हम लोग पूरी तरह वचन निभा रहे हैं.