विदिशा। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, डीआईजी ने विदिशा पुलिस अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक "फीवर क्लीनिक" की शुरूआत करने की बात कही. जिसमें 12 से 2 बजे तक समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों जिन्हें किसी भी प्रकार से कोरोना संक्रमण के संबंध में कोई भी शारीरिक लक्षण दिखाई देते हैं, वह पुलिस अस्पताल में निर्धारित समय में अपना चेकअप करा सकते हैं. इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पुलिस लाइन के नवनिर्मित बैरिक, स्टोर रूम का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी थानों को यह सूचित करें कि गणना में और ड्यूटी के पॉइंट्स पर कर्मचारियों को मास्क लगाने का और 2 गज दूरी बनाने का आवश्यक रूप से पालन करें तथा चेकिंग में फेस शील्ड का उपयोग करते हुए संक्रमण से बचने के लिए पूर्ण रूप से सावधानी बरती जाए.
आइसोलेशन वार्ड का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए विशेष दिशा-निर्देश
- आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया
विदिशा में डीआईजी ने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विकास पांडे, रक्षित निरीक्षक मिलन जैन और दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें कोरोना संक्रमण की तैयारियों का विश्लेषण किया. सैनिटाइजर फेस मास्क, फेस शिल्ड वगैरह की उपलब्धता का जायजा लिया गया. पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए.