ETV Bharat / state

सरकार के विकास कार्यों की खुली पोल, धूल और गड्ढों की चपेट में पूरा शहर - रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे

विदिशा जिले में नगर पालिका के विकास की पोल खुलती नजर आ रही है. शहर में खुली पड़ी नालियों में आए दिन शहर वासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Development work of the government failed
सरकार के विकास कार्यों की खुली पोल
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:07 PM IST

विदिशा। नगर पालिका विकास के भले ही लाख दावे करे, लेकिन विदिशा नगर पालिका का विकास महज कागजों तक ही सिमट कर रह गया है. इसका जीता जागता नमूना शहर भर में उड़ती धूल, खुली नालियां हैं.

सरकार के विकास कार्यों की खुली पोल

पूरा शहर धूल की चपेट में है. हर चोक-चौराहे धूलमय हैं. रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे, खुदी सड़कें हदासो को दावत देती नजर आ रही हैं. खुली नालियों में आए दिन शहर वासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इतना ही नहीं विकास के नाम पर शहर में नई सड़कों को खोद कर यूं ही छोड़ दिया गया है. इन सबके बाद नगरीय प्रशासन इन्हें विकास का नाम देती नजर आ रही है. नगर प्रशासन दावा कर रहा है, लाखो के काम चल रहे हैं, जल्द ही शहर में नई सड़कें बनाई जाएंगी.

विदिशा। नगर पालिका विकास के भले ही लाख दावे करे, लेकिन विदिशा नगर पालिका का विकास महज कागजों तक ही सिमट कर रह गया है. इसका जीता जागता नमूना शहर भर में उड़ती धूल, खुली नालियां हैं.

सरकार के विकास कार्यों की खुली पोल

पूरा शहर धूल की चपेट में है. हर चोक-चौराहे धूलमय हैं. रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे, खुदी सड़कें हदासो को दावत देती नजर आ रही हैं. खुली नालियों में आए दिन शहर वासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इतना ही नहीं विकास के नाम पर शहर में नई सड़कों को खोद कर यूं ही छोड़ दिया गया है. इन सबके बाद नगरीय प्रशासन इन्हें विकास का नाम देती नजर आ रही है. नगर प्रशासन दावा कर रहा है, लाखो के काम चल रहे हैं, जल्द ही शहर में नई सड़कें बनाई जाएंगी.

Intro:विदिशा नगर पालिका विकास के भले ही लाख दाबे करे पर विदिशा नगर पालिका का विकास महज़ कागज़ों तक ही सिमट कर रह गया जमीन पर विदिशा नगर पालिका का विकास कहीं गुम हो गया जीता जागता नमूना शहर भर में उड़ती धूल खुली नालियां है Body:शहर भर धूल की चपेट में है हर चोक चौराहे धुलमय है रॉड पर गहरे गहरे गड्ढे खुदी सड़के हदासो को दाबत देती नज़र आ रही हैं खुली नालियां में आये दिन शहर बासियों को अनेकों समस्या से दो चार होना पड़ रहा है
इतना ही नही विकास के नाम पर शहर भर की नाव निर्मित सड़को को खोद कर यूँ ही छोड़ दिया जा रहा है Conclusion:इन सबके बाद नगरीय प्रशासन इन्हें विकास का नाम देती नज़र आ रही है नगरीय प्रशासन दाबा कर रहा है लाखो के काम चल रहे है जल्द ही शहर में सड़के डाली जाएंगी
बाईट सुधीर सिंह
नगर पालिका अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.