ETV Bharat / state

खटारा शांति वाहन से सड़क पर गिरा शव! आईजी-कमिश्नर मौके पर पहुंचे - madhya pradesh news

कोरोना संक्रमित मरीज का शव शांति वाहन से श्मशान घाट पहुंचाया जा रहा था, लेकिन वाहन की स्पीड तेज होने के चलते शव सड़क पर गिर गया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, हंगामा बढ़ता देख कमिश्नर और आईजी को मोर्चा संभालना पड़ा

dead body fell on the road
कोरोना संक्रमित शव
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:55 AM IST

विदिशा। जिले के मेडिकल कॉलेज से कोरोना वायरस संक्रमितों की डेड बॉडी को ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में चलती गाड़ी से एक डेड बॉडी गाड़ी की डिग्गी की ओर से निकलकर सड़क पर गिर पड़ी. उसी समय वहां मौजूद परिजन और आमजन देखकर चीख पड़े और जमकर हंगामा किया.

कोरोना संक्रमित शव

आईजी और कमिश्नर ने संभाला मोर्चा

इस पूरी घटना के बाद भोपाल से आईजी और कमिश्नर विदिशा पहुंचे. यहां कमिश्नर ने कोविड केयर सेंटर, मेडिकल कॉलेज के विषय में बातचीत की और किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसको लेकर मीटिंग की फिर भोपाल रवाना हो गए.

खटारा सिस्टम की नाकामी उजागर! सड़क पर दौड़ती एंबुलेंस से गिरा शव

'शव गिरना मानवीय भूल' - कलेक्टर

घटना के बारे में कलेक्टर का कहना है कि शव शांति वाहन में था, शार्प टर्निग के चलते शव वाहन से नीचे गिरा है, उसको लेकर जांच की जा रही है. साथ ही साथ प्रशासन का अमला रोज इस काम में लगा हुआ है. कलेक्टर ने कहा कि इस वाहन में कितने शव थे. इसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन यह बहुत स्पष्ट है कि शव शांति वाहन में ही था.

मृतक के परिजनों के लिए हेल्प डेस्क

कलेक्टर का कहना है कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार प्रशासन अंतिम संस्कार कराती है, श्मशान घाट पर शांति स्थल है. जहां से मृतक के परिजन सीमित संख्या में रहकर अंतिम संस्कार कर सकते हैं. परिजनों को कोई जानकारी का अभाव न रहे, इस क्षण में उनकी मदद कर सकें, इसके लिए एक हेल्प डेस्क भी है. मेडिकल कॉलेज में कई मौतें कोरोना से होती हैं और कई सीधे ही बाहर से रेफर होते हैं, इनकी रिपोर्ट नहीं आती है.

विदिशा। जिले के मेडिकल कॉलेज से कोरोना वायरस संक्रमितों की डेड बॉडी को ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में चलती गाड़ी से एक डेड बॉडी गाड़ी की डिग्गी की ओर से निकलकर सड़क पर गिर पड़ी. उसी समय वहां मौजूद परिजन और आमजन देखकर चीख पड़े और जमकर हंगामा किया.

कोरोना संक्रमित शव

आईजी और कमिश्नर ने संभाला मोर्चा

इस पूरी घटना के बाद भोपाल से आईजी और कमिश्नर विदिशा पहुंचे. यहां कमिश्नर ने कोविड केयर सेंटर, मेडिकल कॉलेज के विषय में बातचीत की और किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसको लेकर मीटिंग की फिर भोपाल रवाना हो गए.

खटारा सिस्टम की नाकामी उजागर! सड़क पर दौड़ती एंबुलेंस से गिरा शव

'शव गिरना मानवीय भूल' - कलेक्टर

घटना के बारे में कलेक्टर का कहना है कि शव शांति वाहन में था, शार्प टर्निग के चलते शव वाहन से नीचे गिरा है, उसको लेकर जांच की जा रही है. साथ ही साथ प्रशासन का अमला रोज इस काम में लगा हुआ है. कलेक्टर ने कहा कि इस वाहन में कितने शव थे. इसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन यह बहुत स्पष्ट है कि शव शांति वाहन में ही था.

मृतक के परिजनों के लिए हेल्प डेस्क

कलेक्टर का कहना है कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार प्रशासन अंतिम संस्कार कराती है, श्मशान घाट पर शांति स्थल है. जहां से मृतक के परिजन सीमित संख्या में रहकर अंतिम संस्कार कर सकते हैं. परिजनों को कोई जानकारी का अभाव न रहे, इस क्षण में उनकी मदद कर सकें, इसके लिए एक हेल्प डेस्क भी है. मेडिकल कॉलेज में कई मौतें कोरोना से होती हैं और कई सीधे ही बाहर से रेफर होते हैं, इनकी रिपोर्ट नहीं आती है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.