विदिशा। मध्य प्रदेश में लगातार बेटियों को लेकर हो रही अत्याचार की घटनाओं के विरोध में लोगों ने साइकिल यात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया. यह रैली सतना जिले से राजधानी भोपाल तक निकाली जा रही है, सोमवार को साइकिल रैली विदिशा के गांधी चौक पहुंची. जहां साइकिल रैली दल ने भारत माता के जयकारों के नारे लगाते हुए गांधी की शरण में विश्राम किया.
रैली में शामिल युवकों का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं और बेटियों पर लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. सरकारें महिला अपराध को रोकने में असमर्थ दिखाई दे रही हैं. यही वजह है कि बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए रैली निकालकर सरकार से बेटियों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
रैली सतना जिले से 14 अक्टूबर को शुरू की गई थी, जिसका समापन भोपाल में होगा. रैली में शामिल युवक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन देंगे. साइकिल रैली के सदस्य अंकित शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बेटियां आए दिन आपराधिक घटना का शिकार हो रही हैं. हम लोगों की मांग है कि प्रदेश सरकार सख्त कानून बनाए और बेटियों पर अत्याचार को खत्म किया जाए.