विदिशा। कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इस वायरस के खौफ से लोगों ने घरों से निकलना तक बंद कर दिया है. जिसका असर मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भी देखने को मिल रहा है. जहां पूजा-आरती में भीड़ जमा होती थी, अब वे मंदिर सूने नजर आ रहे हैं. कोराना को लेकर जिला प्रशासन भी गंभीर नजर आ रहा है. प्रशासन ने भी मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर 20 से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगा दी है.
गायत्री मंदिर के पुजारी मोहन लाल भारती बताते है कि, मंदिर प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. मंदिर में विवाह समारोह पर रोक लगा दी गई है.
वहीं हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे अभिजीत श्रीवास्तव ने भी कहा कि, लोगों को भी सरकार के निर्देशों और गाइड लाइन का पालन करना चाहिए. अगर सार्वजनिक स्थलों पर जाते हैं तो, मास्क लगाकर जाना चाहिए.
कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि, कोराना वायरस को लेकर जिले में स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी के निर्देश दिए हैं. सरकारी अस्पतालों के स्टाफ को सचेत रहने की नसीहत दी गई है. साथ ही सभी पर्यटक स्थलों को भी बंद रखने की कोशिश की जा रही है.