विदिशा। शहर के माधवगंज कांच मंदिर को लाइट और फूलों से सजाया गया. मंदिर के बाहर भगवान शिव के दर्शनों के लिए लंबी कतारें लगी रही. सुबह चार बजे से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया. हर उम्र के लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन नज़र आए और भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
कांच मंदिर के पुजारी बताते हैं, सावन के दिनों में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. भक्तों की आस्था भगवान के प्रति ज्यादा नज़र आती है और भगवान भी सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.