विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा के सिरोंज शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है. ये मरीज असम का रहने वाला है और पिछले कुछ दिन से इस युवक को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. युवक की उम्र 29 साल बताई जा रही है.
यह मरीज 12 दिन पहले 10 लोगों की जमात के साथ सिरोंज पहुंचा था. मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिला प्रशासन ने सिरोंज में कर्फ्यू लगा दिया है. 4 मार्च को इनके सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे थे. रविवार रात करीब 12 बजे रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलते ही मरीज को भोपाल के अस्पताल में भेज दिया गया है.
इसके युवक के साथ ही अन्य 9 लोग और थे जिसमें से 5 महिला एवं पांच पुरुष हैं. उन पर भी निगाह रखी जा रही है, और सिरोंज में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही जिले की सारी सीमाएं सिरोंज आने वाली सील कर दी गई हैं.