ETV Bharat / state

CM की डेयरी में हुई चोरी पर कांग्रेस विधायक का तंज, तफ्तीश के लिए पूरी सरकार विदिशा आ गई - theft in cm dairy

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा स्थित सुंदर डेयरी पर हुई चोरी के मामले में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने तंज कसा है.

Congress MLA Shashank Bhargava
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 12:30 PM IST

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा स्थित सुंदर डेयरी पर हुई चोरी के मामले में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने तंज कसा है. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश कोरोना से जूझ रहा है. मुख्यमंत्री खुद कोरोना के भय से कई कार्यक्रमों में नहीं जा रहे हैं, लेकिन दूध डेयरी पर कर्मचारी की दो अंगूठी और 500 रुपये चोरी की तफ्तीश करने के लिए सीएम खुद विदिशा चले जाते हैं. डेयरी के अंदर केवल मुख्यमंत्री और उनका परिवार जाता है, पुलिस के बड़े अधिकारी जांच कर रहे हैं.

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कसा तंज

शशांक भार्गव ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये किले के अंदर का रहस्यमय है. किले के अंदर से दो अंगूठी और 500 रुपये गए. उसके लिए पूरी सरकार परेशान है. इस रहस्य से पर्दा तो खुद मुख्यमंत्री ही उठा सकते हैं. आखिर क्या क्या चोरी हुआ है. दो अंगूठी मतलब दो और 500 से रुपए मतलब 2500 से और उसके आग कितने बंदी का माल गया है, ये तो वही जानें. माल दो नंबर का है, इसलिए उजागर भी नहीं कर सकते.

बीते दिनों शिवराज सिंह की सुंदर डेयरी से एक कर्मचारी की एक अंगूठी और 500 रुपये चोरी हुए थे. दो दिनों तक चली जांच में किसी न किसी बहाने विदिशा पुलिस महकमे के आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहा. डेयरी का निरीक्षण भी किया गया, पर चोरी करने वाला आरोपी इन सबके बाद भी कानून की गिरफ्त में न आ सका.

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा स्थित सुंदर डेयरी पर हुई चोरी के मामले में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने तंज कसा है. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश कोरोना से जूझ रहा है. मुख्यमंत्री खुद कोरोना के भय से कई कार्यक्रमों में नहीं जा रहे हैं, लेकिन दूध डेयरी पर कर्मचारी की दो अंगूठी और 500 रुपये चोरी की तफ्तीश करने के लिए सीएम खुद विदिशा चले जाते हैं. डेयरी के अंदर केवल मुख्यमंत्री और उनका परिवार जाता है, पुलिस के बड़े अधिकारी जांच कर रहे हैं.

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कसा तंज

शशांक भार्गव ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये किले के अंदर का रहस्यमय है. किले के अंदर से दो अंगूठी और 500 रुपये गए. उसके लिए पूरी सरकार परेशान है. इस रहस्य से पर्दा तो खुद मुख्यमंत्री ही उठा सकते हैं. आखिर क्या क्या चोरी हुआ है. दो अंगूठी मतलब दो और 500 से रुपए मतलब 2500 से और उसके आग कितने बंदी का माल गया है, ये तो वही जानें. माल दो नंबर का है, इसलिए उजागर भी नहीं कर सकते.

बीते दिनों शिवराज सिंह की सुंदर डेयरी से एक कर्मचारी की एक अंगूठी और 500 रुपये चोरी हुए थे. दो दिनों तक चली जांच में किसी न किसी बहाने विदिशा पुलिस महकमे के आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहा. डेयरी का निरीक्षण भी किया गया, पर चोरी करने वाला आरोपी इन सबके बाद भी कानून की गिरफ्त में न आ सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.