विदिशा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है, ताकि इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोका जा सके. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान छोटे व्यवसाइयों के सामने रोजी-रोटी और आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है, परिवार का पेट पालने के लिए पैसे नहीं हैं. भूखमरी के हालात पैदा होने लगे हैं. इसी कड़ी में सेन समाज के लोग भी लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
विदिशा जिले के सिरोंज में शिल्पी कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस नेता विनोद सेन की नियुक्ति में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सत्याग्रह कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है, दरअसल लगातार सेन समाज के उपर अत्याचार और अपमान की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं, वहीं कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में शिल्पी कारीगरों का काम भी पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है. जिसके चलते सेन समाज को दोहरी मार का सामना करना पड़ा रहा है.
सेन समाज का कहना है कि सत्याग्रह के माध्यम से राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है, अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन पत्र भी सौंपा है. बावाजूद इसके राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार शिल्पी सेन समाज पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसके चलते सेन समाज के लोग सत्याग्रह कर रहे हैं, वहीं पुलिस ने विनोद सेन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.
इस मामले में कांग्रेस नेता विनोद सेन ने बताया कि अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अभी एक दिन का सत्याग्रह किया गया है, यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वो आगे इस लड़ाई को बढ़ाएंगे.