ETV Bharat / state

शराब के नशे में नायब तहसीलदार का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित - Naib Tehsildar Maniram

विदिशा जिले के सिरोंज तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार मनीराम कोंदर का शराब के नशे में लोगों पर धौंस जमाते एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

Collector suspended Naib Tehsildar in vidisha
नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने किया निलंबित
author img

By

Published : May 6, 2020, 1:57 PM IST

विदिशा। जिले के सिरोंज तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार मनीराम कोंदर का शराब के नशे में लोगों पर धौंस जमाते एक वीडियो वायरल हो रहा है. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मनीराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

वायरल हो रहे वीडियो में मनीराम हाथ में डंडा लेकर सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि, रास्ते से आने- जाने वाले लोगों पर मनीराम डंडा चला रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जब उनका विरोध किया, तो खुद के तहसीलदार होने की धमकी भी दी. सिरोंज एसडीएम ने मामले का एक प्रतिवेदन बनाकर आला अधिकारियों को भेज दिया. कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है.

Collector suspended Naib Tehsildar in vidisha
नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने किया निलंबित

जिस वक्त का ये वीडियो बताया जा रहा है, उस समय शराब की दुकानों को खोलने का भी आदेश जारी नहीं हुआ था, ऐसे में शराब के नशे में नायब तहसीलदार का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर अधिकारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं. आखिरकार लॉकडाउन के बीच में शराब की दुकानें बंद थीं, ऐसे मे नायब तहसीलदार को शराब कहां से मिली.

अब प्रशासन ने तहसीलदार के खिलाफ आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस कोराना महामारी के समय तहसीलदार ने लोगों से मारपीट की और सरकारी वाहन का दुरुपयोग किया. जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है. आदेश की प्रतिलिपी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है.

विदिशा। जिले के सिरोंज तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार मनीराम कोंदर का शराब के नशे में लोगों पर धौंस जमाते एक वीडियो वायरल हो रहा है. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मनीराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

वायरल हो रहे वीडियो में मनीराम हाथ में डंडा लेकर सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि, रास्ते से आने- जाने वाले लोगों पर मनीराम डंडा चला रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जब उनका विरोध किया, तो खुद के तहसीलदार होने की धमकी भी दी. सिरोंज एसडीएम ने मामले का एक प्रतिवेदन बनाकर आला अधिकारियों को भेज दिया. कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है.

Collector suspended Naib Tehsildar in vidisha
नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने किया निलंबित

जिस वक्त का ये वीडियो बताया जा रहा है, उस समय शराब की दुकानों को खोलने का भी आदेश जारी नहीं हुआ था, ऐसे में शराब के नशे में नायब तहसीलदार का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर अधिकारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं. आखिरकार लॉकडाउन के बीच में शराब की दुकानें बंद थीं, ऐसे मे नायब तहसीलदार को शराब कहां से मिली.

अब प्रशासन ने तहसीलदार के खिलाफ आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस कोराना महामारी के समय तहसीलदार ने लोगों से मारपीट की और सरकारी वाहन का दुरुपयोग किया. जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है. आदेश की प्रतिलिपी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.