विदिशा। कोरोना मरीजो की संख्या देखते हुए विदिशा कलेक्टर पंकज जैन ने जिले की लगभग सारी सीमाएं सील कर दी हैं और साथ ही सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है जो रायसेन जिले से जुड़ा है. वहीं रायसेन जिले के किसी भी वाशिंदे को विदिशा में प्रवेश की अनुमति नहीं है और जिले की सांची बायपास रोड पर बेरिकेट्स ला गये हैं व पुलिस बल के साथ डॉक्टरों की एक टीम भी लगाई गई है जो आने जाने वाले व्यक्तियों की स्केनिंग कर रही है.
बता दें की विदिशा जिले की सीमा करीब तीन जिलों को जोड़ती है, जहां विदिशा से सांची और भोपाल की सीमा पर भी पूरी तरह जिला प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है इसके साथ ही मोटर बाइक, कार और एक वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही है, हालांकि माल वाहकों को आने-जाने की अनुमति है. जिले की सीमा पर तहसीलदार ,नायब तहसीलदार जैसे अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
विदिशा तहसीलदार पारुल चौधरी ने बताया की विदिशा में प्रवेश की किसी तरह की अनुमति नहीं दी जा रही है और यदि बहुत ही इमरजेंसी में कोई मरीज आता है तो उसके कागज़ चेककर उसे छोड़ दिया जाता है.
दरअसल पड़ोस के जिले रायसेन में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और साथ ही तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसने विदिशा को डर में डाल दिया है. विदिशा के अधिकतर अधिकरी व कर्मचारी रायसेन-विदिशा अप-डाउन करते हैं और यही कारण है की जिला प्रशासन विदिशा जिले में अब कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता और विदिशा कोरोना से अभी तक पूरी तरह मुक्त हो चुका है.